ठंड से बचने के लिए मगरमच्छ की स्पेशल ट्रिक, देखकर लोग भी दंग, video viral

Published : Jan 28, 2024, 06:32 PM IST
crocodile 1

सार

सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल वीडियो की भरमार है। फिलहाल एक मगरमच्छ का वीडियो वायरल हो रहा है जिसने ठंड से बचने के लिए खास तरीका अपनाया है।

वायरल डेस्क। भारच के साथ पूरी दुनिया में इन दिनों ठंड से हर किसी की हालत पस्त हो गई है। ठंड से आदमी क्या जानवरों का भी बुरा हाल हो गया है। और पानी में रहने वाले पशुओं की स्थिति और बुरी हो गई है। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक मगरमच्छ ने ठंड से बचने के लिए खास तरीका अपनाया है। इस वीडियो को काफी लोग लाइक कर रहे हैं।

तालाब में बर्फ की सतह पर मुंह और दांत रखा
अब तक मगरमच्छ के शिकार करते वीडियो या सड़क पर आ जाने के कई वायरल वीडियो सभी ने देखे होंगे लेकिन इस वीडियो वह ठंड से बचने का प्रयास कर रहा है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि मगरमच्छ ने तालाब में जमी बर्फ की सतह पर अपना मुंह और जबड़ा रखा है जिससे वह सांस ले रहा है। तालाब की सतह पर जमी बर्फ भी दिखाई दे रही है जिससे ठंड का अंदाजा लगाया जा सकता है। मगरमच्छ तापमान को नियंत्रित नहीं कर सकते इसलिए ब्रूमेशन की स्थिति में जाकर जिंदा रहने का प्रय़ास करते हैं।

पढ़ें मुंह में शिकार दबाए पर्यटकों के बीच से गुजरा बाघ, रणथंभौर टाइगर रिजर्व से वायरल हुआ वीडियो

सोशल मीडिया पर मगरमच्छ के लिए कमेंट
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है। बताया जा रहा है वीडियो अमेरिके क नॉर्थ कैरोलिना स्थित ओशन आइल क्रोकोडाइल पार्क का है। यूजर्स ने लिखा है कि वीडियो में ऐसा लग रहा जैसे यह जिंदा ही न हो। कई यूजर्स ने ब्रूमेशन प्रक्रिया को लेकर भी कुछ सवाल पूछे हैं। 

देखें वीडियो

PREV

Recommended Stories

तुम क्या Alia Bhatt हो? दिल्ली मेट्रो में GEN Z के साथ दिलचस्प बहस का वीडियो वायरल
सिक्योरिटी गार्ड निकला यूट्यब स्टार, चौंकाने वाला सब्सक्राइबर देख इंडियन फाउंडर ने शेयर की पोस्ट