यहां राष्ट्रपति को कांच के क्यूबिकल में किया गया बंद, अंदर व्हील चेयर पर बैठे रहे, बाहर हुआ ये बड़ा काम

सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर में दिख रहा है कि मिलोस जमैन प्राग के पास अपने आवास पर क्यूबिकल के अंदर हैं। वहीं से वे पीटर फियाला का अभिवादन कर रहे हैं। 

प्राग (Prague). कोरोना के नए वेरिएंट ने एक बार फिर से दहशत फैला दी है। साउथ अफ्रीका  (South Africa) में मिले नए वेरिएंट के बाद कई देशों ने फ्लाइट्स रद्द कर दी हैं। वहीं चेक रिपब्लिक Czech Republic के राष्ट्रपति मिलोस जेमन (President Milos Zeman) भी कोविड की चपेट में हैं। ऐसे में उन्हें देश ने नए प्रधानमंत्री पीटर फियाला (Prime Minister Petr Fiala) को शपथ दिलाना था। ऐसे में मिलोस जेमन को कांच के क्यूबिकल में बंद कर शपथ दिलाने के लिए बाहर ले आया गया। चेक रिपब्लिक यूरोप महाद्वीप में स्थित एक देश है। इसकी उत्तर पूर्वी सीमा पर पोलैण्ड, पश्चिमी सीमा पर जर्मनी, दक्षिण में ऑस्ट्रिया और पूर्व में स्लोवाकिया है। इसकी राजधानी प्राग है।

आवास पर क्यूबिकल में दिखें राष्ट्रपति
चेक रिपब्लिक के राष्ट्रपति मिलोस जेमन को कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद को बॉक्स  (Plexiglass) में बंद कर नए पीएम को शपथ दिलाई गई। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर में दिख रहा है कि मिलोस जमैन प्राग के पास अपने आवास पर क्यूबिकल के अंदर हैं। वहीं से वे पीटर फियाला का अभिवादन कर रहे हैं। चेक रिपब्लिक के नियमों के मुताबिक, कोविड पॉजिटिव होने के बाद करीब दो हफ्ते तक क्वारंटीन किया जाना जरूरी है। 57 साल के फियाला ने अक्टूबर में चुनाव जीता था। उन्होंने चेक रिपब्लिक के लोगों से वैक्सीन लगवाने का आह्वान किया। दिसंबर में अपने मंत्रिमंडल की नियुक्ति की उम्मीद करने वाले फियाला ने कहा, नई सरकार के सामने एक बहुत मुश्किल समय है। कई चुनौतियां हैं। मैं चाहता हूं कि यह भविष्य के लिए बदलाव की सरकार बने।  

Latest Videos

कोविड प्रतिबंधों का विरोध भी हो रहा
वहीं दूसरी तरफ वैक्सीन और सरकार के एंटी कोरोना वायरस के उपायों का विरोध करने वाले हजारों लोगों ने प्राग में रैली निकाली। सिर्फ केवल 58.5 प्रतिशत लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगी है। यूरोपियन सेंटर फॉर डिजीज प्रिवेंशन एंड कंट्रोल के मुताबिक, यह यूरोपीय संघ के औसत 65.8 प्रतिशत की तुलना में है। बीबीसी के मुताबिक, जमैन बहुत ज्यादा स्मोकिंग करने वाले और शराब पीने वाले व्यक्ति हैं। वे डायबिटीज से पीड़िता हैं। वे अपने बयानों को लेकर अक्सर विवादों में रहे हैं। जून में ट्रांसजेंडर लोगों को घृणित कहने के लिए उनकी आलोचना की गई थी।

ये भी पढ़ें...

पति ने क्यों कहा, डिलीवरी के वक्त लेबर रूम में तुम्हारा देवर भी रहेगा, ये सुनकर भड़क गई पत्नी

मेरा चेहरा-होंठ सबकुछ कॉपी कर लिया, एडल्ट डॉल के लिए खुद के चेहरे के इस्तेमाल पर भड़की मॉडल

नेता हो तो ऐसी: लेबर पेन हुआ तो साइकिल चलाकर हॉस्पिटल पहुंची, इसके बाद जो हुआ पूरी दुनिया कर रही सलाम

गजब का ऑफर: रोबोट में लगाने के लिए चेहरे की जरूर, छोटी सी शर्त पूरी करने पर मिलेंगे 1.5 करोड़ रुपए

Shocking: बेघर लड़की ठंड से बचने के लिए अपना जिस्म बेचती है, रात बीत जाए इसलिए पुरुषों के साथ सोती ह

Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका