क्रेग के लिए शाही परिवार ने तोड़ी परंपरा, असली जासूसों को दिया जाने वाला सम्मान 'जेम्स बॉन्ड' काे दिया

ब्रिटिश राजशाही परिवार ने पहली बार परंपरा तोड़ दी है। ब्रिटेन में जो सीएमजी सम्मान असल जासूसों को राजशाही परिवार की ओर से दिया जाता रहा है, वह इस बार जेम्स बॉन्ड सीरीज के हीरो डेनियल क्रेग को दिया गया है। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 19, 2022 7:43 AM IST

लंदन। ब्रिटेन के शाही परिवार ने हॉलीवुड स्टार डेनियल क्रेग को जेम्स बॉन्ड मूवी सीरीज में शानदार किरदार निभाने के लिए जेम्स बॉन्ड जैसा ही बड़ा सम्मान दिया है। शाही परिवार ने विंडसर कैसल में डेनियल क्रेग के फिल्म और थिएटर में दिए गए उनके योगदान देखते हुए सीएमजी यानी कंपेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ सेंट माइकल एंड सेंट जार्ज बनाया गया। अब तक ब्रिटेन की दिवंगत महारानी एलिजाबेथ द्वितीय यह सम्मान देश के असली जासूसों को देती रही हैं। 

यह पहली बार है, जब इतना बड़ा सम्मान किसी एक्टर को दिया गया है। राजशाही परिवार ने डेनियल को यह सम्मान देकर अब तक चली आ रही परंपरा को तोड़ दिया गया है। बता दें कि डेनियल क्रेग ब्रिटेन में चेस्टर के रहने वाले हैं। उन्होंने हॉलीवुड की मशहूर जासूसी फिल्म सीरीज जेम्स बॉन्ड की कई फिल्मों में काम किया है, जिसमें कैसिनो रॉयल और नो  टाइम टू डाई शामिल हैं। 

Latest Videos

 

 

डेनियल ने 1992 में द पॉवर ऑफ वन से हॉलीवुड में कदम रखा था। बाद में उन्होंने ए किड किंग आर्थर कोर्ट, एलिजाबेथ, लारा क्रॉफ्ट, लायर केक और ऑवर फ्रेंड इन द नॉर्थ में भी अभिनय किया। दिलचस्प ये हैं कि इयान फ्लेमिंग की जेम्स बॉन्ड सीरीज में उन्हें ये सीएमजी अवॉर्ड दिया गया था और अब ये हकीकत में डेनियल क्रेग को दिया गया है। इसकी तस्वीर खुद राजशाही परिवार की ओर से सोशल मीडिया पर दी गई है। 

इस सम्मान के लिए डेनियल ने फैंस को दी बधाई 
इस सम्मान की जानकारी देते हुए राजशाही परिवार ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर द रॉयल फैमिली अकाउंट हैंडल से इसकी फोटो को पोस्ट भी किया है। कुछ ही घंटों में यह पोस्ट वायरल हो गई है। इसे एक लाख 27 हजार 800 से अधिक यूजर्स ने पसंद किया है, जबकि दस हजार से भी अधिक यूजर्स ने इस पोस्ट को रीट्वीट किया है। एक हजार से अधिक यूजर्स ने इस पोस्ट पर कमेंट किए हैं, जिनमें डेनियल क्रेग के अभिनय को पसंद करने वाले उनके फैंस भी शामिल हैं, जिन्होंने इस सम्मान के लिए उन्हें बधाई दी। 

खबरें और भी हैं.. 

वो 16 देश जहां बुर्का नहीं पहन सकतीं महिलाएं, वो 5 देश जहां नहीं पहना तो मिलेगी सजा 

क्या है हिजाब, नकाब, बुर्का, अल-अमीरा और दुपट्टा, कैसे हैं एक दूसरे से अलग, पढ़िए डिटेल स्टोरी

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
Tulsi Vivah 2024: कब है तुलसी विवाह, जानें पूजन का महत्व और शुभ मुहूर्त
Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन