दिल्ली एयरपोर्ट के पास एलिवेटेड टैक्सी वे बनाया गया है, जिस पर चलते समय एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स की मूवमेंट का खूबसूरत नजारा दिखाई देता है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
Delhi Airport. दिल्ली एयरपोर्ट पर देश का पहला एलिवेटेड टैक्सी-वे बनकर तैयार हो गया है। इस टैक्सी वे के शुरू होने के बाद लैंडिंग करने वाली फ्लाइट्स को हैंगर तक पहुंचने में बेहद कम समय लगता है। इससे दिल्ली में कार्बन डाई आक्साइड भी कम पैदा होगा, जिससे वातावरण को फायदा पहुंचेगा। इस टैक्सी वे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें बाइंग 747 को आसानी से देखा जा सकता है।
दिल्ली एयरपोर्ट का खूबसूरत नजारा दिखा
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें देखा जा सकता है कि एक बोइंग 747 विमान लैंडिंग के बाद हैंगर की तरफ जा रहा है। सड़क से ऐसा नजारा पहले कभी नहीं देखा गया था। कुछ लोगों ने टैक्सी वे के पास ही यह वीडियो शूट किया है और जिसे सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। यह वीडियो भारत के एविएशन इंडस्ट्री के विकास को भी दर्शाने वाला है। यह ऐतिहासिक क्षण वीडियो के माध्यम से अब सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है।
करीब 2 लाख लोगों ने देखा है यह वीडियो
सोशल मीडिया पर @MeghUpdates हैंडल से यह वीडियो 28 जनवरी को शेयर किया गया है। इसे अभी तक करीब 2 लाख लोग देख चुके हैं और लोगों के व्यूज की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। एविएशन एक्सपर्ट भी इस नजारे को देखकर चकित हैं और भारत के तेज विकास को धन्यवाद दे रहे हैं। यूजर्स ने इस वीडियो पर शानदार कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने लिखा कि कितना सुंदर नजारा है। दूसरे ने लिखा कि भारत का विकास अब शंखनाद कर रहा है। दिल्ली एयरपोर्ट का यह नजारा चौंकाने वाला है।
यह भी पढ़ें
आसान नहीं कटीले साही का शिकार, तेंदुए के भी छूट गए पसीने, वीडियो वायरल