सोशल मीडिया पर वायरल हुए दादी की डायरी के पन्ने, पढ़कर आपभी हो जाएंगे इमोशनल...video viral

सोशल मीडिया पर एक दादी का पोती के लिए प्रेम वायरल हो रहा है। दरअसल काफी साल बाद एक पोती को उसकी दादी की पुरानी डायरी मिल गई जिसमें दादी ने उसकी हर छोटी बड़ी बातें लिख रखी थी। पोती ने डायरे के कुछ पन्ने सोशल मीडिया पर डाल दिए जो वायरल हो गए। 

 वायरल डेस्क। सोशल मीडिया पर रोजाना कई मजेदार और रोचक वीडियो देखने को मिलते हैं। इन मजेदार वीडियो को लोग बार-बार देखना पसंद करते हैं लेकिन काफी समय बाद एक बेहद इमोशनल और दिल को छू देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो दादी का पोती के लिए प्रेम दिखा रहा है। वीडियो में दादी की डायरी के कुछ पन्ने वायरल हुए हैं जिसमें ऐसी बातें  लिखी हैं जो हर किसी को इमोशनल कर दे रही हैं।

पोती की मिली दादी की पुरानी डायरी
 नताली कार्लो मैग्नो नाम की एक महिला को अपनी कई साल पहले मर चुकी दादी की पुरानी डायरी मिल गई। डायरी पढ़ने के बाद नताली को इस बात का एहसास हुआ उसकी दादी उसे कितना ज्यादा प्यार करती थीं। दादी ने डायरी में दादी ने नताली के पहला कदम चलने से लेकर पहला शब्द बोलने, पहली बार स्कूल जाने समेत बचपन की तमाम बाते लिखी थीं जिसे पढ़कर वह इमोशनल हो गई। 

Latest Videos

पढ़ें पहाड़ों के बीच चौके-छक्के लगाती लड़कियों के फैन हुए आनंद महिंद्रा, शेयर किया वीडियो

सोशल मीडिया पर शेयर किए डायरी के पन्ने
नताली ने दादी की इस डायरी के कुछ पन्ने सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। नताली के डायरी के पन्ने पलटने के साथ लिखी बातों को पढ़ने में यूजर्स भी खो जा रहे हैं। दादी ने यह भी लिखा है कि नताली को सबसे पहले चलते हुए उन्होंने ही देखा था। दादी ने यह भी लिखा की नताली पहली बार छह कदम चली थी। उसके बाद उसके माता-पिता को बताया कि वह कुछ कदम चल भी ले रही है। दादी की वायरल डायरी वाकई उनके दिल में पोती के लिए प्यार को बयां करती है।

सोशल मीडिया यूजर भी इमोशनल
सोशल मीडिया यूजर नताली की दादी की डायरी पढ़कर काफी इमोशनल हो गए। ज्यादातर यूजर्स को अपने माता-पिता और दादा-दादी की याद आने लगी। कई सारे यूजर्स ने अपने एक्सपीरियंस भी शेयर किए हैं।    

देखें वीडियो

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Arvind Kejriwal अपनी पत्नी और CM Bhagwant Mann संग पहुंचे गोल्डन टेंपल, क्या कुछ कहा सुनिए?
सीएम Rekha Gupta और Parvesh Verma ने की सुनहरी पुल ड्रेन पर चल रहे काम की समीक्षा
क्या है Hyderabad की मशहूर डिश Haleem ? Ramdan में जायका लेने पहुंच रहे लोग
Sambhal में होली के गीतों पर जमकर झूमे CO अनुज चौधरी, जमकर किया डांस
Dimple Yadav ने BJP सरकार पर साधा निशाना, बोलीं “स्वास्थ्य व्यवस्था और शिक्षा व्यवस्था चरमरा गई है”