दिल्ली के युवक ने पैंगोंग झील पर कुछ इस अंदाज में खिंचवाई फोटो..यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन

सार

दिल्ली के एक युवक ने लद्दाख में पैंगोंग झील के किनारे न्यूड होकर फोटो खिंचवाई और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जहां से ये वायरल हो गई हैं। अब पैंगोंग झील पर इस न्यूड फोटोशूट की वजह से चर्चा हो रही है। यूजर्स करन नाम के इस युवक को नेचर लवर बता रहे हैं वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि यह अश्लीलता है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। 

नई दिल्ली। लद्दाख की पैंगोंग झील के किनारे दिल्ली के एक युवक ने ऐसी हरकत कर दी, जिसकी वजह से वह सुर्खियों में आ गए हैं। कुछ लोग करन नाम के इस युवक को न सिर्फ खरी-खोटी सुना रहे बल्कि, उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग भी कर रहे हैं। युवक पर अश्लीलता फैलाने का आरोप भी लगाया जा रहा है। वहीं, सोशल मीडिया पर यूजर्स उन्हें नेचर लवर्स बता रहे हैं। 

सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म कुछ फोटो वायरल हो रही हैं, जिसमें एक युवक लद्दाख की पैंगोंग झील के किनारे खड़े होकर न्यूड फोटो शूट करा रहा है। उसने यह फोटो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट कर दीं, जहां से अब ये वायरल हो रही हैं। युवक का नाम करन है और वह दिल्ली का रहने वाला है। करन ने अपने पूरे शरीर पर टैटू कराया हुआ है और इस वजह से वह पहले से ही चर्चा में रहता है। 

Latest Videos

 

 

गिनीज बुक ऑफ द वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी करन का नाम दर्ज है 
सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर करन वर्ल्ड फर्स्ट फुल मॉडिफाइड बॉडी बिल्डर हैं। उनका नाम गिनीज बुक ऑफ द वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है। उनके शरीर पर सिर्फ टैटू हैं और उन्होंने अपनी आंखों में भी इंक भरवाई है। लेह-लद्दाख रोड ट्रिप का खास और यादगार बनाने के चक्कर में करन ने पैंगोंग झील के किनारे न्यूड होकर फोटोशूट कराया और यहीं से वह एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। 

'जहां फोटो शूट कराई वहां दूर-दूर तक जीवित प्राणी नहीं था'
बता दें कि पैंगोंग झील 134 किलोमीटर लंबी है और यह भारत से होते हुए चीन में भी फैली है। चीन के साथ सीमा विवाद को लेकर यह झील अक्सर चर्चा में रहती है। करन का दावा है कि जहां उन्होंने फोटो शूट कराया, वहां दूर-दूर तक कोई जीवित प्राणी नहीं था। इसके साथ ही प्रकृति से उन्हें प्रेम है, इस वजह से झील के किनारे न्यूड फोटो शूट करा डाला। यहीं नही, करन इससे पहले गोवा के बीच पर न्यूड फोटो शूट करा चुके हैं। 

हटके में खबरें और भी हैं..

ये मॉडल नहीं ड्राइवर है, 3 करोड़ की ट्रक में सड़क पर निकलती है तब देखिए इसका ग्लैमरस अंदाज 

टीचर ने नशे में लड़के से किया रोमांस, प्रेग्नेंट हुई तो पता चला वह उसका स्टूडेंट रह चुका था 

इस शादी की जबरदस्त चर्चा, जानिए 18 साल की आलिया ने 61 साल के शमशाद से क्यों किया निकाह  

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Ram Navami पर दुल्हन की तरह सजी Ahodhya, यहां से क्या ले जाते हैं रामभक्त
गजब अंदाज में CM योगी ने किया कन्या पूजन, शानदार है VIDEO