केक खाने के हैं शौकीन तो हो जाएं सावधान ! मेकिंग प्रोसेस देख आ जाएगी घिन- देखें Video

केक खाना भला किसे पसंद नहीं होता। आजकल केक हर सेलिब्रेशन का हिस्सा होता है। कुछ लोग केक खुद बेक करते हैं या फिर बाहर से लेकर आते हैं। सोशल मीडिया पर मास स्केल पर केक मेकिंग का वीडियो वायरल है। जिसे देखने के बाद शायद बाद आप बाहर से केक लाना छोड़ दें।

 

Anshika Tiwari | Published : Jul 24, 2023 2:17 PM IST / Updated: Jul 24 2023, 07:56 PM IST

वायरल डेस्क.आजकल जिंदगी से जुड़े हर लम्हें को स्पेशल बनाने के लिए केक कटिंग आम हो गई है। बर्थडे पार्टी हो या फिर इंगेजमेंट पार्टी लगभग हर जगह केक आता ही है। बच्चों से लेकर बड़े तक केक को खाना काफी पसंद करते हैं लेकिन क्या कभी आपने सोचा है जिस केक को आप मार्केट से लेकर आते हैं उसे कैसे तैयार किया जाता है? घर पर बने केक का वैसे कोई जोड़ नहीं लेकिन अगर आप बेकरी शॉप से केक लाते हैं तो ये वीडियो देखकर आप मार्केट से केक लाना छोड़ देंगे।

केक की प्रोसिंग ने उड़ाए होश

Latest Videos

केक भले ही आपके टेस्ट को बढ़ाता हो और आपकी बेस्ट फूड आइटम की लिस्ट में शामिल हो, लेकिन इसका मेकिंग प्रोसेस देखकर आप हैरान रह जाएंगे। आप चाहे कितने बड़े केक लवर हो लेकिन वीडियो देखकर आपको केक खाने से नफरत हो जाएगी। वायरल वीडियो में केक को मास स्केल पर तैयार किया गया है। वीडियो में पहले तो अंडों को एक गंदी बाल्टी में डाला जाता है फिर बाल्टी से मशीन में ट्रांसफर किया जाता है। मशीन में पानी और क्रीम भी डाली जाती है। ये प्रोसेस पूरा होने के बाद इसे अच्छी तरीके से मिक्स किया जाता है फिर अखबार लगी कई ट्रे में रखकर ओवन में रख दिया जाता है। केक के बेक होने पर एक शख्स हार्ट शेप के साथ उसे तैयार करता है लेकिन इस दौरान केक बनाने वाले लोगों ने न तो दस्ताने पहनें हुए हैं और न ही सिर ढका हुआ है। वहीं वीडियो ट्वीट करते हुए यूजर ने लिखा कि- मुझे नहीं पता था कि केक ऐसे बनता है।

 

 

वीडियो देख केक लवर्स हुए सन्न

केक मेकिंग की यह वीडियो देखकर यूजर्स भी सन्न रह गए। यूजर्स का कहना है स्वाद देने वाले केक की प्रोसेसिंग देखकर इस दोबारा खाने का मन नहीं करेगा। बहरहाल सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं लेकिन अब आप खुद सोचिए इस केक को खाने के बाद आपका क्या हाल होगा और आपकी सेहत पर इसका क्या असर पड़ेगा।

यह भी पढ़ें-  होममेड केक बनाकर पापा को दे सरप्राइज, हेल्दी और रिश्ते में मिठास बढ़ाने वाले Cake की नोट करें रेसिपी

यह भी पढ़ें- Mango recipe: आम पन्ना या मैंगो शेक छोड़कर इस बार ट्राई करें ये डिलीशियस मैंगो चीज केक

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: अयोध्या धाम में भव्य दीपोत्सव- 2024
Ayodhya Deepotsav: हेलीकॉप्टर से उतरे प्रभु राम, CM योगी ने खुद खींचा रथ और किया राज्याभिषेक
Congress LIVE: मुंबई, महाराष्ट्र में रमेश चेन्निथला और नाना पटोले द्वारा प्रेस वार्ता
'कोई हिंदू मुसलमान नहीं...' दिल्ली में पटाखे बैन पर केजरीवाल ने दिया जवाब । Arvind Kejriwal
Ayodhya Deepotsav 2024: रामनगरी में सीएम योगी ने किया भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ