Shocking Video : छोटे बच्चों के साथ कार में कर रहे सफर तो ऐसी गलती न करें

Published : Jul 22, 2023, 05:23 PM IST
Shocking Video

सार

एक बेहद शॉकिंग वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो कार वॉशिंग सेंटर की सीसीटीवी में कैद हुआ है। जहां एक महिला अपनी छोटी सी बच्ची के साथ कार को धुलवाने आती है लेकिन तभी उसकी जरा सी लापरवाही उसकी बेटी के जान पर बन आई।

वायरल डेस्क : अगर आप किसी भी छोटे बच्चे के साथ कार में सफर करते हैं तो यह वीडियो आपको जरूर देखना चाहिए। बेहद शॉकिंग यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Shocking Video Viral) हो रहा है। जरा सी लापरवारी किसी बच्चे की जान पर कैसे भारी पड़ सकती है, यह इस वीडियो में देखने को मिलता है। यह किसी भयानक हादसे को भी न्योता देने जैसा ही है। इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि जब भी छोटे बच्चों के साथ सफर पर निकलें तो पूरी सावधानी बरतें। क्योंकि अगर आपका ध्यान जरा सा भी भटका तो बड़ा हादसा हो सकता है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में मां का ध्यान जरा देर के लिए बच्ची से हटा और उसकी जान पर आफत बन आई।

कार के शीशे में यूं फंसी बच्ची की गर्दन

यह खौफनाक वीडियो एक कार वॉशिंग सेंटर के सीसीटीवी में कैद हुआ है। वीडियो में दिख रहा है कि एक महिला अपनी छोटी सी बच्चे के साथ कार धुलवाने आई थी। उसने कार को खड़ी कर शीशे लगा दिए लेकिन उसे ध्यान नहीं रहा कि पीछे वाली सीट पर उसकी बच्ची भी बैठी है। जब कार खड़ी हो रही थी, तभी बच्ची कार के शीशे से बाहर देख रही थी। मां का ध्यान नहीं गया और शीशा लॉक कर दिया। इससे बच्ची की गर्दन उसी कांच में बुरी तरह फंस गई और मां दूसरी साइड से उतरकर चली गई।

 

 

तड़पती बच्ची को देख मचा शोर

जब मां कार से नीचे उतरती है, तभी वहां से एक शख्स के चिल्लाने की आवाज आती है। वह शीशे में फंसी बच्ची को देखकर मां को चिल्लाकर बताता है। तभी महिला दौड़ी-दौड़ी पहुंचती है और बच्ची को कांच से निकालने की कोशिश करती है लेकिन कोई फायदा नहीं मिलता है। इसके बाद कई और लोग बच्ची को बचाने दौड़कर आ गए। मां फटाफट स्टीयरिंग के पास पहुंची और कार स्टार्ट कर कांच को नीचे कर बेटी को बचा लिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसे शेयर करने का मकसद लोगों को अवेयर करना है कि वे इस तरह की लापरवाही से बचें, वरना कोई हादसा भी हो सकता है।

इसे भी पढ़ें

इंसानों की तरह ही चलते हैं पेड़-पौधे, यकीन न हो तो खुद देख लीजिए Video

 

कभी देखा है किसी सांप को Potty करते, अगर नहीं तो अब देख लीजिए ये Video

 

 

PREV

Recommended Stories

आसमान से होगी रंगीन रोशनी की बरसात? नोट करें डेट और टाइम
MBBS छात्रा की शर्मनाक करतूत, जूनियर टीम से हारी तो किया कांड, वीडियो देख बोले लोग शर्म करो