मॉल में ब्वायफ्रेंड के साथ हाथों में हाथ डालकर घूम रही थी पत्नी, पीछे से पहुंचा पति-फिर देखें क्या ड्रामा हुआ

Published : Jul 22, 2023, 11:08 AM ISTUpdated : Jul 22, 2023, 11:16 AM IST
husband wife

सार

एक पति ने अपनी पत्नी को रंगे हाथों उस वक्त पकड़ लिया जब वह अपने ब्वायफ्रेंड के साथ हाथों में हाथ डालकर मॉल में घूम रही थी। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Husband Caught Wife. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दावा है कि पति ने अपनी पत्नी को उस वक्त रंगे हाथों पकड़ लिया, जब वह अपने ब्वायफ्रेंड के साथ हाथों में हाथ डालकर एक मॉल में घूम रही थी। अब यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है। जब पत्नी और उसका ब्वायफ्रेंड हाथों में हाथ पकड़कर घूम रहे थे, तब पति अपने स्मार्ट फोन से उनकी वीडियो बना रहा था। जैसे ही वे एक दुकान के सामने रूके पति तुरंत सामने आ जाता है।

आखिर कैसे पति ने पत्नी को पकड़ा

मॉल में ब्वायफ्रेंड के साथ घूम रही पत्नी का वीडियो पति बनाते हुए चल रहा है। इसके बाद वह लोगों से बताता है कि देखो भाई यह मेरी वाइफ है और यहां कैसे अपने ब्वायफ्रेंड के साथ घूम रही है। दूसरा आदमी कहता है कि फोन कर लो तब पति बोलता है कि फोन कैसे करूं, इसने ब्लॉक कर रखा है। फिर वह आदमी कहता है कि जाओ सामने से बात करो। जैसे ही पति सामने आता है पत्नी के चेहरे पर हवाइयां उड़ने लगता ही हैं। वह कहता है कि मैंने वीडियो बना ली है, यह कर रही हो तुम, बेवकूफ बना रही हो मुझे।

पत्नी ने की पब्लिक प्लेस पर हाथापाई

दोनों के बीच बातचीत होती है और पति गालियां भी देता है। इसके बाद पत्नी भी ताव में आ जाती है और अपना पर्स ब्वायफ्रेंड को थमाकर पति पर हमला बोल देती है। इस वक्त भी पति का मोबाइल चालू रहता है और सब कुछ रिकॉर्ड होता रहता है। इसी बीच वहां पर काफी भीड़ जमा हो जाती है जो महिला के पक्ष में बात करती है। कुछ लोग पति की तरफ से बोलते हैं। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लेकर लोग तरह-तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें

इंसानों की तरह ही चलते हैं पेड़-पौधे, यकीन न हो तो खुद देख लीजिए Video

 

PREV

Recommended Stories

भारत का Ronaldo! बिहार का ये वीडियो देख भूल जाएंगे Argentina V/S France मैच?
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी