बरगद के पेड़ में चाय की दुकान, आनंद महिंद्रा भी हुए मुरीद, बोले- जरुर जाऊंगा

Published : Jul 24, 2023, 06:35 PM ISTUpdated : Jul 24, 2023, 06:52 PM IST
anand mahindra

सार

हमारे दिन की शुरुआत बिना चाय के नहीं होती। सुबह-सुबह चाय की चुस्की लेना लाजमी हैं।‌‌ आलम तो यह है कि हर सड़क-मोहल्ले में आपको तमाम तरह के टी-स्टॉल मिल जाएंगे लेकिन हम आपको एक ऐसी चाय की दुकान के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी बनावट हैरान कर देगी।  

वायरल डेक्स. हमारे देश में टी-लवर्स की कमी नहीं है। गर्मी हो या सर्दी इनके लिए चाय से जरूरी कुछ भी नहीं। वैसे आपने बस स्टैंड,सड़क किनारे स्पेशल चाय के ठेले और स्टॉल तो देखें होंगे लेकिन हम आपको यह ऐसे स्टॉल के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी बनावट आपको वहां जाने के लिए मजबूर कर सकती‌ है। इतना ही नहीं इस चाय की दुकान पर महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा का भी दिल आ गया। दरअसल आनंद महिंद्रा ने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें एक बुजुर्ग चाय की दुकान चला रहे हैं और वह चाय बनाकर लोगों को पिलाते भी नजर आ रहे हैं। 

टी शॉप के मुरीद हुए आनंद महिंद्रा

आनंद महिंद्रा ने अजीत सिंह की चाय से जुड़ा एक वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा कि पहले भी कई बार अमृतसर गया और कई जगह घूमा भी हूं लेकिन अगली बार। चाय सेवा के मंदिर में भी जाऊंगा। ये बाबा 40 साल से ज्यादा वक्त से दुकान चला रहे हैं। सच में हमारा दिल सबसे बड़ा मंदिर होता है।

 

 

बरगद के पेड़ की जटाओं के अंदर स्थित है दुकान

150 साल पुराने बरगद के पेड़ के नीचे अजीत सिंह नाम के शख्स लगभग 45 सालों से अपनी दुकान चला रहे हैं। यह दुकान अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के पास स्थित है। वीडियो में उन्होंने बताया कि उनके परिवार में कमाई करने वाले भी लोग हैं लेकिन वह समाज की सेवा करने के लिए चाय बेचते हैं । बताया कि अगर कोई चाय पीने के बाद पैसा देता है तो ठीक है और अगर कोई नहीं भी देता है तो वह भी ठीक।

सोशल मीडिया यूजर्स भी दे रहे रिएक्शन

आनंद महिंद्रा द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो पर यूजर्स जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बता दे, आनंद महिंद्रा अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इन्नोवेटिव आइडिया से भरे हुए और मोटिवेशनल ट्वीट करते रहते हैं जिन्हें यूजर काफी ज्यादा पसंद करते हैं।

ये भी पढ़ें-  आनंद महिंद्रा ने यूं बदल दी कबड्डी की किस्मत, अब क्रिकेट के बाद दूसरा सबसे बड़ा खेल

ये भी पढ़ें-  इस SUV ने बचा ली आनंद महिंद्रा की नौकरी, फ्लॉप होती तो करियर पर लग जाता ब्रेक ! खुद शेयर किया किस्सा

 

 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

नदी में खड़े दूल्हा-दुल्हन, इसी बीच वेडिंग प्लानर ने कर दिया भयानक ब्लंडर-VIDEO VIRAL
यूरोप में भी दी जाती हैं गंदी गलियां, इंडियन व्लॉगर ने शेयर किया वीडियो