महिंद्रा स्कॉर्पियो साल 2002 में भारतीय मार्केट में आई थी। इस एसयूवी ने महिंद्रा ग्रुप को भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में मजबूती से स्थापित कर दिया। तब से लेकर आज तक इस एसयूवी की दमदारी सभी ने देखी है। आज भी यह कई लोगों की पसंदीदा एसयूवी है।

ऑटो डेस्क : आज ज्यादातर लोगों को अपनी नौकरी जाने का डर सताता रहता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि जाने-माने बिजनेसमैन और महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) को भी कभी अपनी जॉब जाने का डर सताया था। उन्होंने ट्विटर पर खुद ही एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया है। जिसमें उन्होंने बताया कि अगर 'महिंद्रा स्कॉर्पियो' SUV फ्लॉप होती तो आज वे कंपनी के चेयरमैन पोजिशन पर न होते। अपने ट्वीट में उन्होंने स्कॉर्पियो को 'भरोसेमंद योद्धा' बताया है।

इस एसयूवी ने बचा ली आनंद महिंद्रा की नौकरी

अपने ट्वीट में आनंद महिंद्रा ने बताया कि अगर स्कॉर्पियो फ्लॉप हो जाती तो उन्हें बोर्ड नौकरी से निकाल देता। अपने करियर में वो आज जिस मुकाम पर हैं, उसका पूरा का पूरा श्रेय स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio) को ही जाता है। यह एसयूवी साल 2002 में मार्केट में आई थी। यह कंपनी की बड़ी सफलता था और यहीं से भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में महिंद्रा एक प्रमुख कंपनी बनकर उभरी।

स्कॉर्पियो ने बदल दी थी किस्मत

आनंद महिंद्रा ने बताया कि स्कॉर्पियो उनकी कंपनी और खुद उनके लिए बड़ा अचीवमेंट लेकर आई थी। पहले भी आनंद महिंद्रा इस एयूवी को पूरी तरह भारतीय एसयूवी बताया था। उन्होंने बताया कि इस एसयूवी को बनाने में उनकी टीम ने दिन-रात कड़ी मेहनत की। इसे बनाने में टीम ने कई सारे रिस्क उठाए। उन्हें इसका इनाम भी दिया गया। अपने ट्वीट में आनंद महिंद्रा ने कहा कि 'मुझे यकीन है कि आज भी प्रोटोटाइप @hormazdsorabjee के उस टेस्टिंग को नहीं भूल पाए होंगे, जो नासिक में हुआ था। हम वहां कैसे थे। तब से अब तक कितना लंबा सफर हमने तय किया है। इस भरोसेमंद योद्धा ने हमेशा साथ निभाया है। हमेशा युद्ध में आने को तैयार रहा। वरना आज बोर्ड ने मुझे बाहर का रास्ता दिखा दिया होता। मेरे करियर में इस एसयूवी का सबसे बड़ा योगदान रहा है।'

Scroll to load tweet…

आनंद महिंद्रा के ट्वीट पर रिएक्शन

आनंद महिंद्रा के इस ट्वीट पर कई रिएक्शन आ रहे हैं। लोग उनकी ईमानदारी और रिस्क लेने वाली सोच की तारीफ कर रहे हैं। कई लोगों ने स्कॉर्पियो को बेहतरीन एसयूवी बताया है। उनके फॉलोवर्स उन्हें खुद भी एक योद्धा बता रहे हैं।

इसे भी पढ़ें

Tata Safari की 5 यूनिक खूबियां जो इसे बाकी SUVs से अलग बनाती हैं, जानें क्यों है यह सबसे परफेक्ट

जुलाई से दिसंबर तक...साल के आखिरी 6 महीने में लॉन्च होंगी 7 SUVs, देखें लिस्ट