क्या आप जानते हैं राहुल गांधी के पास कुल कितनी संपत्ति-कितना कर्ज है ?

Published : Jun 14, 2022, 05:17 PM IST
क्या आप जानते हैं राहुल गांधी के पास कुल कितनी संपत्ति-कितना कर्ज है ?

सार

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पास कुल कितनी संपत्ति है। क्या उन पर भी कर्ज है, अगर हां, तो कितना। आइए, ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब हम उनके उस शपथ पत्र तलाशते हैं, जो उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव में इलेक्शन कमीशन को दिया था। 

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी से नेशनल हेराल्ड केस में मंगलवार को दूसरे दिन भी पूछताछ हुई। एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट यानी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) नेशनल हेराल्ड अखबार मामले से जुड़े करीब दो हजार करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में राहुल से पूछताछ कर रहा है। यही नहीं, इस अखबार को कांग्रेस पार्टी अपने फंड से करीब 90 करोड़ का कर्ज दिया हुआ है। दो हजार करोड़ के इस केस में प्रवर्तन निदेशालय राहुल गांधी से उनकी कुल संपत्ति के बारे में जानकारी हासिल कर रही है। 

राहुल गांधी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में नामांकन के दौरान इलेक्शन कमीशन को शपथ पत्र दिया था। इसमें उन्होंने संपत्ति से जुड़ा पूरा ब्योरा दिया था। इसमें राहुल ने बताया था कि तब तक उनके पास कुल संपत्ति 15 करोड़ 88 लाख रुपए है। वहीं, उन पर करीब 72 लाख रुपए का कर्ज भी है। शपथ पत्र में उन्होंने बताया था कि उनके पास कार नहीं है। 

चल-अचल संपत्ति के अलावा कहां-कहां कितना निवेश किया 
यही नहीं, शपथ पत्र में राहुल गांधी ने इस बात का उल्लेख भी किया कि उनकी चल संपत्ति 5 करोड़ 80 लाख 58 हजार और 799 रुपए है। वहीं अचल संपत्ति 10 करोड़ 8 लाख 18 हजार और 284 रुपए है। उन्होंने म्यूचुअल फंड, शेयर और विभिन्न बॉन्ड में करीब 5 करोड़ 19 लाख रुपए का निवेश किया हुआ है। उनके पास करीब पांच साल पहले यानी वर्ष 2014 तक कुल संपत्ति 9 करोड़ 40 लाख रुपए थी। यानी अगले पांच साल में उनकी संपत्ति करीब सवा छह करोड़ बढ़ गई थी। 

खेत भी है राहुल के पास, आय के स्रोत भी बताए 
इसके अलावा राहुल गांधी के पास खेत भी हैं। ये खेत दिल्ली के सुल्तानपुर गांव में हैं, जो उन्हें विरासत में मिला है। इसके अलावा, उनके पास 333.3 ग्राम सोना भी है। वर्ष 2017-18 तक उनकी कुल आय एक करोड़ 11 लाख 85 हजार और 570 रुपए थी। उनकी आय का स्रोत है सांसद के तौर पर उन्हें मिलने वाला वेतन। इसके अलावा उन्हें रॉयल्टी इनकम भी होती है। किराए से भी उन्हें पैसा मिलता है। म्यूचुअल फंड और बॉन्ड आदि में जो निवेश किया है, उसका ब्याज और मैच्युरिटी इंकम भी आय के स्रोत में शामिल है। 

हटके में खबरें और भी हैं..

YouTube पर पोस्ट हुआ था ये पहला वीडियो, जानिए 18 सेकेंड के इस वीडियो को मिले थे कितने व्यूज

15 दिन के कलेजे के टुकड़े को बेचकर एक मां ने खरीदा फ्रीज, कूलर, वाशिंग मशीन, टीवी और बाइक

सांड को पसंद नहीं आया सड़क पर खुलेआम लड़की का डांस करना, वायरल वीडियो में देखिए क्या किया उसके साथ

एक पैकेट कंडोम की कीमत तुम क्या जानो बाबू... इस देश में कंडोम से सस्ती मिलती है, बाइक, टीवी और ज्वेलरी

25 साल की युवती ने बुजुर्ग के सामने उतारे कपड़े, पूछा- मैं कैसी लग रही हूं, और फिर...

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली