इमरजेंसी वार्ड में चप्पल उतारने को कहा तो डॉक्टर को धो डाला...Video Viral

सामूहिक हमले के दौरान डॉक्टर जमीन पर गिर पड़े। तभी बिस्तर पर लेटी महिला उठकर आई। उन्होंने और कमरे में मौजूद नर्स ने हमलावरों को रोकने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहीं।

अहमदाबाद: आपातकालीन वार्ड में चप्पल न उतारने की बात कहने पर एक डॉक्टर की पिटाई कर दी गई। सिर में चोट लगने के बाद महिला को अस्पताल ले जाने वालों ने ही यह उत्पात मचाया। घटना गुजरात के भावनगर के एक निजी अस्पताल की है। डॉक्टर को पीटने वाले तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

अस्पताल के आपातकालीन वार्ड के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद वीडियो में एक महिला को बिस्तर पर लेटे हुए देखा जा सकता है। आसपास कुछ पुरुष खड़े हैं। कुछ देर बाद डॉक्टर जयदीप सिंह गोहिल वहां पहुंचे। उन्होंने मरीज के साथ आए लोगों से चप्पल बाहर उतारने को कहा। 

Latest Videos

इस पर डॉक्टर और उनके साथ मौजूद लोगों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। इसके बाद मारपीट शुरू हो गई। सामूहिक हमले के दौरान डॉक्टर जमीन पर गिर पड़े। तभी बिस्तर पर लेटी महिला उठकर आई। उन्होंने और कमरे में मौजूद नर्स ने हमलावरों को रोकने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहीं। जमीन पर गिरे डॉक्टर ने उठकर कुर्सी उठाई और हमला करने की कोशिश की। इस दौरान कमरे में रखी दवाइयां और अन्य उपकरण भी तोड़फोड़ में नष्ट हो गए।

पुलिस ने बताया कि हीरेन डांगर, भवदीप डांगर और कौशिक कुवाडिया को भारतीय दंड संहिता की धारा 115 (2) (जानबूझकर चोट पहुंचाने के इरादे से कृत्य), 352 (शांति भंग करना) और 351 (3) (आपराधिक धमकी) के तहत गिरफ्तार किया गया है। 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह