कुत्ते और बंदर की जोड़ी पहुंची चिप्स चोरी करने, पैकेट टूटने से पहले आ गया मालिक! video में देखिए आगे का हाल

सोशल मीडिया पर बंदर और कुत्ते की चोर टीम का वीडियो वायरल हो रहा है। कुत्ते की पीठ पर खड़े होकर बंदर एक दुकान पर टंगे चिप्स के कई पैकेट में से एक को तोड़ने की कोशिश करता है, तभी शायद दुकान का मालिक वहां आ जाता है और फिर बंदर और कुत्ते का रिएक्शन देखने लायक है। 

नई दिल्ली। किसी भी काम को अगर टीम वर्क से किया जाए तो मेहनत कम और सफलता मिलने के चांस अधिक रहते हैं। साथ ही काम के उम्दा होने की संभावना भी बढ़ जाती है। बहरहाल, अक्सर चोरों को भी ऐसा ही करते देखा जा सकता है। लेकिन चोर अगर बंदर और कुत्ते की जोड़ी हो, तो फिर सफलता की कोई गारंटी नहीं है। हां, मगर उनके द्वारा किए गए प्रयास का वीडियो शानदार बनेगा और वह आपका मूड तो कम से कम ठीक कर ही देगा। 

ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि बंदर और कुत्ते की जोड़ी बाजार में किसी दुकान के सामने खड़ी है। बंदर कुत्ते की पीठ पर बैठा है और उसके ठीक ऊपर चिप्स के पैकेट टंगे हैं। बंदर एक पैकेट को तोड़ने की काेशिश करता है, मगर तभी वह पीठ से गिर जाता है और चोरी की कोशिश नाकाम रहती है। 

Latest Videos

 

 

रंगे हाथ पकड़े गए तो मुंह छिपाने लगे 
इसके बाद वीडियो में दिखाई देता है कि बंदर एक बार फिर चोरी की कोशिश करने के लिए कुत्ते की पीठ पर बैठता है, मगर तभी वहां एक शख्स आता है और उसे देखकर बंदर दुबककर कुत्ते की पीठ पर बैठ जाता है और बैठा ही रहता है। कुत्ता भी इधर-उधर मुंह घुमाने लगता है, मानोंं दोनों चोरी करते रंगे हाथ पकड़े गए और अब उनके पास कोई जवाब नहीं है। यह वीडियो पुराना है, मगर सोशल मीडिया इन दिनो वायरल हो रहा है। मूल रूप से यह वीडियो पिछले साल दिसंबर में पोस्ट किया गया था। 

यह देखकर मुझे अपने दोस्त की याद आ गई
इस वीडियो ने यूजर्स का दिल खुश कर दिया है और इसे 2600 लोगों ने पसंद किया है। वीडियो के साथ पोस्ट किए गए कैप्शन में लिखा है, कौन कहता है बंदर और कुत्ते अच्छे दोस्त नहीं हो सकते। एक यूजर ने इस पर लिखा, इसे देखने के बाद मुझे अपने दोस्त की याद आ गई। वहीं, एक अन्य यूजर ने दोनों के इस प्रयास को टीमवर्क नाम दिया है। 

हटके में खबरें और भी हैं..

ज्ञानवापी में बाबा के दर्शन और बनारस से मोदी के सांसद बनने की तारीख एक, यूजर्स बोले- गजब संयोग

यहां खिलता है मर्दों के प्राइवेट पार्ट जैसा फूल, सरकार का आदेश- लड़कियां इसे नहीं तोड़ सकतीं

ज्ञानवापी अकेली नहीं, दिल्ली की कुव्वत-उल-इस्लाम मस्जिद पर भी विवाद, 27 हिंदू-जैन मंदिर तोड़कर बनाने का दावा

भारत की कंपनी ने बनाया शानदार याट्, डिजाइन और फीचर ऐसे कि दुनियाभर में हो रही चर्चा

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी