शर्मनाक: कुत्ते पर धनुष-बाण से हमला, गर्दन के आरपार हुआ तीर, डॉक्टराें ने ऐसे बचाई जान

किसी क्रूर शख्स ने एक पिल्ले पर जानलेवा हमला करते हुए उस पर धनुष-बाण से हमला किया। यह तीर पिल्ले की गर्दन के आरपार हो गया, जिससे उसके अंदरुनी अंग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं। 

नई दिल्ली। अमरीका से एक हैरान करने वाला सामनो आया है। यहां चार महीने के एक पिल्ले को किसी ने तीर से मारने की कोशिश की। हालांकि, इस हमले में पिल्ल बच गया, मगर वह बुरी तरह घायल हो गया था। डॉक्टरों ने बताया कि उन्होंने ऑपरेशन कर तीर तो निकाल दिया है, मगर कुछ दिन उसकी निगरानी जरूरी है। 

डॉक्टरों की मानें तो इस हमले से उसके अंदरुनी अंगों को नुकसान पहुंचा है। तीर आरपार होने की वजह से उसके गर्दन की नसें और नलिकाएं क्षतिग्रस्त हो गई हैं, जिन्हें ठीक होने में कुछ समय लग सकता है। इस पिल्ले के बारे में जानकारी पुलिस को फोन पर मिली थी, जिसके बाद उसे वेटनरी डॉक्टरों के पास इलाज के लिए लाया गया था। 

Latest Videos

 

महिला ने 911 पर फोन कर पुलिस को दी सूचना
इस शर्मनाक हरकत को किसने अंजाम दिया है, इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। रिवरसाइड काउंटी एनिमल सर्विसेज के अनुसार, इस सप्ताह की शुरुआत में अमरीका के साउथ कैरोलिना में अज्ञात पिल्ला घायल अवस्था था। एक महिला ने गत सोमवार की सुबह आपातकाल सर्विस 911 पर कॉल करके घटना के बारे में पुलिस को सूचित किया। 

ऑपरेशन से तीर तो निकल गया, मगर हालात स्थिर
महिला ने पुलिस को बताया कि उसने दर्द से चिल्ला रहे इस पिल्ले की आवाज सुनी थी। मगर वह कुछ कर नहीं सकती थी। उसे लगा शायद जल्द ही इसकी मौत हो जाए, इसलिए उसे इलाज की सख्त जरूरत थी। पुलिस आई और पिल्ले को वेटनरी डॉक्टरों के पास ले गई। यहां ऑपरेशन के बाद उसके गले से तीर तो निकाल दिया गया है, मगर अब भी उसकी हालत स्थिर है। डॉक्टरों का कहना है कि तीर ने अंदरुनी अंगों को नुकसान पहुंचाया है, मगर अच्छी बात यह रही कि सांस की नली बच गई है, वरना पिल्ले का बचना मुश्किल था। सोशल मीडिया पर लोग इस घटना पर चर्चा कर रहे और मारने वाले को कड़ी सजा देने की मांग कर रहे। 

हटके में खबरें और भी हैं..

बेटे के अंतिम संस्कार में गई महिला को एक लड़के से हुआ प्यार, बाद में कर ली शादी, दोनों की उम्र आपको चौंका देगी 

यह लड़की रोज पीती है कुत्ते का यूरीन, बोली- होते हैं कई फायदे

Amazon बेच रहा 26 हजार की बॉल्टी और 10 हजार के मग, यूजर ने पूछा- इसका क्या करें

जानिए कुत्ते पोल, टायर या दीवार जैसी वर्टिकल सतह पर यूरिन क्यों करते हैं, जमीन से उन्हें क्या दिक्कत है

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल