'ओला मत खरीदो' गाड़ी पर बैनर लगाकर क्यों घूम रहा यह ग्राहक?

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने वाले एक ग्राहक ने अपनी गाड़ी के साथ 'ओला मत खरीदो' का बैनर लगाकर विरोध जताया है। ग्राहक का आरोप है कि ओला स्कूटर खराब क्वालिटी की है और कंपनी की सर्विस भी अच्छी नहीं है। सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी से वायरल हो रही है।

बेंगलुरु. भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर की मांग बढ़ रही है। कई ईवी स्कूटर बाजार में उपलब्ध हैं। इनमें से ओला भी एक है। हालाँकि, ओला खरीदने वाले ग्राहक इसके बारे में विरोध और असंतोष व्यक्त करते रहे हैं। जहाँ कुछ लोगों ने ओला के बारे में नाराजगी जताई है, वहीं कुछ ने सकारात्मक प्रतिक्रिया भी दी है। अब, एक ओला ग्राहक ने अपनी निराशा व्यक्त करने के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया है। उसने अपनी ओला स्कूटर के आगे एक बैनर लगाया है जिसमें लिखा है, 'प्रिय कन्नड़िगो, कृपया ओला स्कूटर मत खरीदो, यह एक डब्बा गाड़ी है, ओला ले ली तो आपका जीवन बर्बाद हो जाएगा।'

ओला खरीदने वाला यह ग्राहक अब बेहद निराश है और इसके खिलाफ विरोध शुरू कर दिया है। वह अपनी ओला स्कूटर के आगे यह बैनर लगाकर हर जगह घूम रहा है। इससे ओला की छवि को नुकसान पहुँचा है और सोशल मीडिया पर भी यह खबर तेजी से वायरल हो रही है।

Latest Videos

 

एक एक्स यूजर निशा गौरी ने इस घटना की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'प्रिय कन्नड़िगो, ओला एक डब्बा गाड़ी है। कृपया इसे मत खरीदो। ओला ले ली तो आपका जीवन बर्बाद हो जाएगा।' उन्होंने बताया कि यह असंतुष्ट ओला ग्राहक लोगों को ओला ईवी स्कूटर के प्रति जागरूक करने के लिए यह कर रहा है।

यह ग्राहक यहीं नहीं रुका। उसने उपभोक्ता फोरम के माध्यम से ओला कंपनी के खिलाफ कानूनी लड़ाई भी शुरू कर दी है। ओला को अब उपभोक्ता फोरम आयोग का नोटिस मिला है। ओला स्कूटर की खराब गुणवत्ता, सर्विस में लापरवाही और कर्मचारियों के उदासीन रवैये को लेकर विरोध तेज हो गया है।

हाल ही में, कलबुर्गी में एक ओला ग्राहक ने आरोप लगाया था कि कंपनी उसके स्कूटर की मरम्मत नहीं कर रही है और उसे नजरअंदाज कर रही है। गुस्से में आकर उसने ओला के शोरूम में आग लगा दी थी। ओला के खिलाफ शिकायतें और असंतोष बढ़ता ही जा रहा है। इस पोस्ट पर कई लोगों ने कमेंट किए हैं और ज्यादातर ने ओला के खिलाफ अपनी नाराजगी व्यक्त की है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस