कर्मचारी ने छुट्टी का भेजा इतना खतरनाक सबूत, देखते ही मैनेजर को आ गई उल्टी

Published : Oct 21, 2024, 10:35 AM IST
कर्मचारी ने छुट्टी का भेजा इतना खतरनाक सबूत, देखते ही मैनेजर को आ गई उल्टी

सार

पाइल्स की समस्या के चलते कर्मचारी ने मैनेजर से छुट्टी मांगी और सबूत के तौर पर कुछ ऐसा भेज दिया जिससे मैनेजर की हालत खराब हो गई। क्या था वो सबूत? जानने के लिए पढ़ें।

ऑफिस और छुट्टियों को लेकर कई गंभीर और मज़ेदार घटनाएं होती रहती हैं। बॉस, छुट्टी और ऑफिस के मीम्स सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। अब एक कर्मचारी ने पाइल्स की समस्या के कारण मैनेजर से छुट्टी मांगी। मैनेजर ने मेडिकल कारण बताते हुए सबूत मांगा। कर्मचारी ने ईमेल और WhatsApp पर कुछ 'दस्तावेज़' भेज दिए, जिन्हें देखकर मैनेजर की तबियत बिगड़ गई।

रेडिट पर पोस्ट की गई इस घटना में, कर्मचारी ने मैनेजर को फ़ोन करके अपनी स्वास्थ्य समस्या बताई और छुट्टी मांगी। मैनेजर ने मेडिकल प्रूफ मांगा। आमतौर पर लोग बुखार, खांसी, सरदर्द जैसी समस्याएं बता देते हैं, लेकिन पाइल्स जैसी समस्या बताने में झिझकते हैं।

कर्मचारी ने पाइल्स का ज़िक्र न करते हुए स्वास्थ्य समस्या बताई। मैनेजर ने मेडिकल प्रूफ मांगा तो कर्मचारी ने अपने नितंबों की तस्वीर खींचकर मैनेजर को भेज दी।

तस्वीर भेजकर कर्मचारी निश्चिंत हो गया। लेकिन तस्वीर देखकर मैनेजर को उल्टी आने लगी। उसने HR को सूचित किया और कर्मचारी के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग की। HR ने कर्मचारी को फ़ोन करके कंपनी के नियम तोड़ने के लिए चेतावनी दी।

कर्मचारी ने रेडिट पर पूछा कि उसने क्या गलत किया? क्या सबूत देना गलत था? या अपनी समस्या बताना गलत था?

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

1BHK का मंथली किराया 8 लाख! वायरल वीडियो देख चौंक गए लोग
सुबह के 3 बजे बालकनी में फंसा लड़का, बाहर निकलने का जुगाड़ हुआ वायरल