12 साल की बच्ची ने ऐसा क्या पहन लिया था कि भड़क गई टीचर, तुरन्त क्लास से कर दिया बाहर

Published : Sep 06, 2021, 05:38 PM IST
12 साल की बच्ची ने ऐसा क्या पहन लिया था कि भड़क गई टीचर, तुरन्त क्लास से कर दिया बाहर

सार

स्टूडेंट की मां ने कहा, फैट होने की वजह से बेटी के नीचे का हिस्सा चौड़ा है और कमर पतली है। इसलिए ऐसी स्कर्ट बनवानी पड़ी।

इंग्लैंड. स्कूल यूनिफॉर्म पॉलिसी के हिसाब से स्कर्ट न पहनने पर 12 साल की लड़की को क्लास से बाहर कर दिया गया। टीचर ने कहा कि तुमने गलत तरीके से स्कर्ट पहनी है। उसे क्लास अटेंड करने से रोक दिया और कहा कि वह बाहर चली जाए। लीसेस्टरशायर के ब्रुकवाले ग्रोबी लर्निंग कैंपस की हेट टीचर ने बताया कि उन्होंने स्टूडेंट शीला की स्कर्ट को फिट करने के लिए एक टेलर की मदद लेने की कहा था। लेकिन परिवार के लोगों ने ऐसा नहीं किया।   

प्लीटेड स्कर्ट के बजाय प्लेन ब्लैक स्कर्ट पहनकर गई स्कूल
स्टूडेंट की मां ने कहा, फैट होने की वजह से उसके नीचे का हिस्सा चौड़ा है और कमर पतली है। इसलिए ऐसी स्कर्ट बनवानी पड़ी। उन्होंने बताया कि हमने ऐसी बहुत सी स्कर्ट खोजने की कोशिश की, लेकिन नहीं मिली। तब डेजी और उनके साथी धर्मेश पटेल के पास अपनी बेटी को प्लीटेड स्कर्ट के बजाय प्लेन ब्लैक स्कर्ट पहनकर स्कूल भेजने के अलावा और कोई विकल्प नहीं था।

डेजी ने कहा, हमने उन स्कर्ट्स को ऑर्डर करने में सैकड़ों पाउंड खर्च किए हैं जो फिट नहीं थे और उन्हें वापस कर दिया। हमने हर जगह कोशिश की है। लेकिन उसे फिट नहीं आए। इसलिए हमें एक रेग्युलर स्कर्ट लानी पड़ी, जो फिट हो। लेकिन टीचर ने उसे क्लास से बाहर कर दिया। क्योंकि उसकी स्कर्ट प्लीटेड नहीं थी। इसके बाद भी डेजी ने स्कूल से बात की। लेकिन स्कूल अपनी बात पर अड़ा रहा। डेजी ने कहा कि ऐसा नहीं है कि वह स्कूल स्कर्ट नहीं पहनना चाहती। वह 8 साल की है और उसने अपने पहले साल में वही स्कर्ट पहनी है। लेकिन गर्मियों में उसका फैट तेजी से बढ़ा है। उसका पुराना स्कर्ट फिट नहीं आया। 
  
ब्रुकवाले ग्रोबी लर्निंग कैंपस के प्रिंसिपल विल टीस ने कहा कि स्कूल ने शीला को क्लास में वापस लाने के लिए कई ऑप्शन सोचे हैं। उन्होंने कहा, सालों से स्कूल में एक ही पॉलिसी चल रही है। हमारे पास 1500 स्टूडेंट्स हैं, लेकिन उनके साथ ऐसी कोई दिक्कत नहीं आई। हम छात्रों को सही यूनिफॉर्म दिलाने में मदद करने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे। प्लीटेड स्कर्ट्स कपड़े में सिलवटों (प्लीट्स) को सिलाई करके बनाए जाते हैं।  

ये भी पढ़ें...

1- पत्नी प्रेग्नेंट हुई तो पति हुआ गुस्सा, कहा- पकड़ी गई तुम्हारी चोरी, ये बच्चा मेरा नहीं, क्योंकि मैं तो...

2- इस देश में मौत का ऐसा तांडव हो रहा है, ब्रिटेन के सबसे ट्रेंड 20 सैनिकों को भी बुर्का पहनकर देश से भागना पड़ा 

3- कोरोना के बाद अब नए वायरस का कहर, 24 घंटे के अंदर 12 साल का बच्चा बीमार पड़ा और मौत भी हो गई

4- पूरा चेहरा फट गया था, लगा आंख कटकर बाहर आ गई है...2 साल की बच्ची के साथ हुआ दर्दनाक हादसा

5- बचपन के दोस्तों ने पहले खूब शराब पी, फिर एक दूसरे के प्राइवेट पार्ट को लेकर हुआ झगड़ा, चली कुल्हाड़ी और...

PREV

Recommended Stories

Son v/s Wife: लाखों की डिमांड किसकी होगी पूरी, वायरल तस्वीर पर नेटीजन्स ने मानी हार
गुमशुदा बच्चों को तलाशने एकदम नई तरकीब! चीनी महिला फिर क्यों किया गया ट्रोल