Taliban सोशल मीडिया के जरिए कर सकता है लोगों को टारगेट, बचाने के लिए Facebook और Twitter ने की अनोखी पहल

ह्यूमन राइट्स ग्रुप्स ने चिंता जताई थी कि तालिबान, सोशल मीडिया ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर लोगों को डिजिटल हिस्ट्री खंगाल सकता है। 

काबुल. अफगानिस्तान में तालिबान की क्रूरता को रोकने के लिए फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन भी सामने आए हैं। फेसबुक ने अफगानिस्तान में लोगों की फ्रेंड लिस्ट को देखने या सर्च करने की सर्विस को अस्थायी रूप से हटा दिया है। इस बात की जानकारी सिक्योरिटी पॉलिसी हेड नथानिएल ग्लीचर ने ट्वीट कर दी। 

ग्लीचर ने कहा, कंपनी ने अफगानिस्तान  में यूजर्स के लिए वन क्लिक टूल लॉन्च किया था, जिससे वे अपने अकाउंट लॉक कर सकते हैं। ऐसे में जो भी लोग फ्रेंडलिस्ट में नहीं होंगे वे अपनी टाइमलाइन पर पोस्ट या प्रोफाइल नहीं देख सकेंगे।  

Latest Videos

खतरा कम करने की कोशिश में फेसबुक
ह्यूमन राइट्स ग्रुप्स ने चिंता जताई थी कि तालिबान सोशल मीडिया ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर लोगों को डिजिटल हिस्ट्री खंगाल सकता है। वे उनके सोशल कनेक्शन का भी पता लगा सकता है। एमनेस्टी इंटरनेशनल ने कहा था कि हजारों अफगान, शिक्षाविद और पत्रकारों को अफगानिस्तान में खतरा है।  

अफगान महिला फुटबॉल टीम की पूर्व कप्तान ने भी खिलाड़ियों से सोशल मीडिया अकाउंट को हटाने और पब्लिक फोटो को डिलीट करने की बात कही थी। 

ट्विटर भी लगातार बनाए हुए है नजर
ट्विटर ने कहा कि वह भी मदद पहुंचाने के लिए सोसाइटी पार्टनर्स के संपर्क में है। अपत्तिजनक ट्वीट हटाने के लिए तेजी दिखा रहे हैं। इसमें कहा गया कि जिन अकाउंट्स से आपत्तिजनक ट्वीट होंगे, उन्हें अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया जाएगा। ट्विटर ने यह भी कहा कि वह सरकारी संगठनों से जुड़े अकाउंट्स की लगातार निगरानी की जा रही है। 

लिंक्डइन के स्पोक्सपर्सन ने कहा कि उन्होंने अफगानिस्तान में अपने यूजर्स के कनेक्शन अस्थायी रूप से छुपाए हैं ताकि अन्य यूजर्स उन्हें देख न सके। 

ये भी पढ़ें...

1- Afghanistan:पूर्व महिला कप्तान ने फुटबॉल प्लेयर्स से क्यों कहा- किट जला दो, पब्लिक फोटो डिलीट कर दो

2- तालिबान लाख कह ले कि हिंसा नहीं करेगा, लेकिन ये वीडियो उसके सभी दावों की पोल खोल देगा

3- मौत से बचने के चक्कर में हुआ ऐसा हाल, सैटेलाइट के जरिए काबुल एयरपोर्ट के बाहर की चौंकाने वाली तस्वीर

4- Afghanistan में पांच शेरों वाली घाटी, जहां हैं तालिबान की मौत! ऐसा क्या है जो यहां घुसने की हिम्मत नहीं की

5- कंटीले तारों पर बच्चों को देखकर ब्रिटेन ने क्यों कहा, हम काबुल एयरपोर्ट के बाहर बच्चों को नहीं बचा सकते

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts