कभी देखी है सांप और नेवले की पानी में भिडंत? वीडियो में देखिए कौन किस पर भारी पड़ा

Published : Aug 31, 2022, 05:07 PM ISTUpdated : Aug 31, 2022, 05:17 PM IST
कभी देखी है सांप और नेवले की पानी में भिडंत? वीडियो में देखिए कौन किस पर भारी पड़ा

सार

सोशल मीडिया पर सांप और नेवले के बीच लड़ाई का वीडियो सामने आया है, जिसमें शुरुआत में दोनों एकदूसरे पर भारी पड़ते दिख रहे हैं। दिलचस्प यह है कि दोनों के बीच लड़ाई सूखी जमीन पर नहीं बल्कि, पानी से भरे गड्ढे में हो रही है। 

ट्रेंडिंग डेस्क। सांप और नेवले के बीच लड़ाई तो संभवत: बहुत लोगों ने देखी होगी। मगर क्या दोनों के बीच लड़ाई पानी में होते देखी है। सोशल मीडिया पर दोनों के बीच हुई जबरदस्त फाइट का वीडियो वायरल हो रहा है। इस खतरनाक वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों ही जीव एकदूसरे को कांटे की टक्कर दे रहे हैं। लड़ाई एक बार शुरू होने के बाद कोई भी पीछे हटने को तैयार नहीं दिख रहा। 

यह वायरल वीडियो क्लिप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर स्नेक ऑफ इंडिया अकाउंट हैंडल से पोस्ट की गई है। इसमें देखा जा सकता है कि एक खतरनाक किंग कोबरा और नेवला आमने सामने आ जाते हैं। उनकी मुलाकात पानी से भरे एक गड्ढे में होती है। मुकाबला शुरू होता है और दोनों एक दूसरे को चकमा देते हुए कड़ी टक्कर देने की कोशिश करते दिख रहे हैं। 

 

वायरल हो रहे वीडियो क्लिप में देखा जा सकता है कि कोबरा कीचड़ में ही नेवले को मारने के लिए झपटता है। नेवला पीछे हटते हुए अपना बचाव करता है। एक दो बार वार होने के बाद वह खुद आगे बढ़कर आकमण करने लगता है और इसके बाद कोबरा पीछे हटता दिख रहा है। कोबरा इसके बाद पानी के भीतर जाने लगता है। हालांकि, नेवला पानी में ज्यादा अंदर जाने की कोशिश करता नहीं दिख रहा। 

यहां भी सांप पर भारी पड़ा नेवला 
हालांकि, कुछ ही देर की इस वीडियो क्लिप में जो सामने आया, उसके मुताबिक, शुरुआत में कोबरा ने आक्रमण अच्छा किया और नेवला बचाव की मुद्रा में रहा, मगर बाद में नेवले ने जब आक्रमण की मुद्रा अपनाई, तो किंग कोबरा को पीछे हटना ही पड़ा। इसके बाद वह नेवले पर भारी नहीं पड़ सका। कुछ वार सहने के बाद कोबरा ने भागने में ही अपनी भलाई समझी। हालांकि, ज्यादातर बार यही देखा गया है कि सांप और नेवले की लड़ाई में नेवला सांप पर भारी पड़ता है। 

हटके में खबरें और भी हैं..

पार्क में कपल ने अचानक सबके सामने निकाल दिए कपड़े, करने लगे शर्मनाक काम 

किंग कोबरा से खिलवाड़ कर रहा था युवक, वायरल वीडियो में देखिए क्या हुआ उसके साथ  

PREV

Recommended Stories

बेंगलुरु की भीड़ में विदेशी टूरिस्ट ने ऑटो के अंदर देखा अनोखा नजारा-Watch Video
Son v/s Wife: लाखों की डिमांड किसकी होगी पूरी, वायरल तस्वीर पर नेटीजन्स ने मानी हार