
नई दिल्ली। कुत्ता ऐसा सामाजिक जानवर है, जो हर किसी के बीच आ जाता है। चाहे वह इंसान हो या फिर पशु। कई बार इसी तरह बीच में आने पर वह अपनी ऐसी की तैसी करा लेता है। सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो सांडों के बीच भयंकर लड़ाई हो रही है, तभी वहां एक कुत्ता बीच बचाव के लिए आ जाता है और फिर शुरू होता है मजेदार खेल।
सोशल मीडिया पर दो पशुओं के बीच लड़ाई-झगड़े के वीडियो तो आपने बहुत देखे होंगे। कई वीडियो काफी खतरनाक भी होते हैं, जिन्हें देखकर रूह कांप जाती है। ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दो सांड आपस में लड़ रहे हैं और इसी बीच एक कुत्ता उनके बीच आ जाता है।
कुत्तों का सांड को अच्छा नहीं लगा और कान से पकड़कर पटक दिया
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दो सांड कच्ची सड़क पर आपस में जबरदस्त फाइट कर रहे हैं। इनकी खौफनाक लड़ाई के दौरान ही वहां दो कुत्ते आ जाते हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि कुत्तों का आना एक सांड को अच्छा नहीं लगा। इसके बाद अपने मुंह से वह एक कुत्ते का कान पकड़ता है और हवा उठाकर जमीन पर जोर से पटक देता है।
यह भी पढ़ें: पति के एक काम से महिला इतनी खुश हुई कि गिफ्ट में दी उसे 5 करोड़ की कार, जानिए वह कौन सा था अनोखा काम
जान की खैर मनाते हुए दुम दबाकर भाग निकला साथी
अपने साथी कुत्ते का हाल देखकर दूसरा कुत्ता उल्टे पांव जान की खैर मनाते हुए दुम दबाकर भाग निकलता है। वीडियो में दिख रहा है कि जैसे ही सांड कुत्ते में उलझता है, तभी दूसरे सांड को मौका मिल जाता है। वह पहले सांड को सिंग से मार देता है। दो सांड और बीच में कुत्ते के आने से लड़ाई काफी दिलचस्प हो जाती है।
यह भी पढ़ें: शर्मनाक! लकवाग्रस्त बुजुर्ग को नहीं देते थे खाना-पानी और दवा, बहू-बेटा, उसका साला और दोस्त करते थे घिनौनी हरकत
यह भी पढ़ें: महिला पुलिस अधिकारी ने छुट्टियों के दौरान सोशल मीडिया पर पोस्ट की हॉट तस्वीरें, विभाग ने किया बर्खास्त
यह भी पढ़ें: बेंगलुरु में पकड़ा गया MBA पास चोर, एक दर्जन राज्यों की पुलिस को थी तलाश, वारदात में पत्नी भी होती थी शामिल
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News