सार

बेटा-बहू, बेटे का साला और उसके दोस्त लगातार प्रताड़ित कर रहे थे। पुलिस ने सभी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है। बुजुर्ग व्यक्ति की पत्नी का देहांत 22 साल पहले हो चुका है। उन्होंने आरोप लगाया कि बेटा-बहू की प्रताड़ना लंबे समय से चल रही है।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद जिले के मसूरी थाना क्षेत्र में रहने वाले एक बुजुर्ग को उसके बेटा-बहू, बेटे का साला और उसके दोस्त बीते कुछ महीनों से लगातार प्रताड़ित कर रहे थे। वे बुजुर्ग को न तो खाना-पानी दे रहे थे और न ही दवा। यह बुजुर्ग लकवाग्रस्त हैं और वह अत्याचार सहते जा रहे थे। एक दिन जब प्रताड़ना बर्दाश्त से बाहर हो गई तो उन्होंने  इसकी शिकायत पुलिस से कर दी। 

बुजुर्ग का दावा था कि बेटा और बहू उन्हें कमरे में भूखा और प्यासा रखते और घर में बंद करके कई-कई दिन के लिए बाहर चले जाते थे। लकवाग्रस्त और बीमार होने के बावजूद उनके लिए दवा का कोई इंतजाम नहीं किया जाता था। हाल ही में बेटे ने अपने इस बुजुर्ग पिता को बुआ के घर छोड़ दिया और तीन महीने तक मिलने भी नहीं आया। इसके बाद बुजुर्ग ने थाने जाकर शिकायत करने का फैसला किया। 

यह भी पढ़ें: महिला पुलिस अधिकारी ने छुट्टियों के दौरान सोशल मीडिया पर पोस्ट की हॉट तस्वीरें, विभाग ने किया बर्खास्त

'पत्नी का 22 साल पहले हुआ था देहांत, तब से हुए अकेले' 

71 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति का नाम हैरी फर्नांडिस है और वह वेब सिटी में रहते हैं। उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में कहा, बेटा-बहू, बेटे का साला और उसके दोस्त लगातार प्रताड़ित कर रहे थे। पुलिस ने सभी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है। बुजुर्ग व्यक्ति की पत्नी का देहांत 22 साल पहले हो चुका है। उन्होंने आरोप लगाया कि बेटा-बहू की प्रताड़ना लंबे समय से चल रही है। वह उनसे अपनी बीमारी का हवाला देकर अच्छे इलाज के लिए कहते, मगर वे कोई ध्यान नहीं देते। 

यह भी पढ़ें: बेंगलुरु में पकड़ा गया MBA पास चोर, एक दर्जन राज्यों की पुलिस को थी तलाश, वारदात में पत्नी भी होती थी शामिल 

'घर में शराब पीकर हंगामा करते और मुझसे झगड़ा करते'

यही नहीं, बेटा और बहू के साथ-साथ बेटे का साला और उसके दोस्ते घर पर शराब पीकर हंगामा करते। विरोध करने पर सभी लोग उनके साथ झगड़ा करते और जान से मारने की धमकी देते।  उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बेटा-बहू ने उन्हें पैसे-पैसे के लिए मोहताज कर दिया है। 

यह भी पढ़ें: होशियारी पड़ी भारी, 40 पैसे वसूलने के चक्कर में होटल प्रबंधन को 4 हजार रुपए ज्यादा देने पड़े, जाने क्यों  

यह भी पढ़ें: तहसीन ने खोला चौंकाने वाला राज- बिजनेसमैन के सामने ही उसकी पत्नी संग गुजारी थी पूरी रात, नाईट क्लब हुआ था बुक