सार
यह महिला पुलिस अधिकारी बार्बीकॉप के नाम से मशहूर है। ब्राजिल की पुलिस से उसे सिर्फ इस बात के लिए निकाल दिया गया कि उसने ऑफिस से छुट्टी के दौरान अपनी हॉट तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। उसकी ये तस्वीरें वायरल हुईं, जिसके बाद विभाग हरकत में आया।
नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर अधिकारी ज्यादा एक्टिव रहते हैं। वायरल वीडियो, फनी वीडियो, इंस्पीरेशनल वीडियो और फोटो पोस्ट करने के अलावा कई बार वे पर्सनल लाइफ की फोटो भी पोस्ट करते हैं, जो चर्चा का विषय बन जाती हैं। खासकर महिला अधिकारियों के वीडियो और तस्वीरों पर यूजर्स की खास निगाह रहती है और कई बार अधिकारियों को अपनी पोस्ट की वजह से लेने के देने पड़ जाते हैं। ट्रोल होने के साथ-साथ विभागीय कार्रवाई का सामना भी करना पड़ता है।
ऐसा ही एक मामला ब्राजिल की महिला पुलिस अधिकारी के साथ हुआ। यह महिला पुलिस अधिकारी बार्बीकॉप के नाम से मशहूर है। ब्राजिल की पुलिस से उसे सिर्फ इस बात के लिए निकाल दिया गया कि उसने ऑफिस से छुट्टी के दौरान अपनी हॉट तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। उसकी ये तस्वीरें वायरल हुईं, जिसके बाद विभाग हरकत में आया और उसे बर्खास्त कर दिया गया।
यह भी पढ़ें: बेंगलुरु में पकड़ा गया MBA पास चोर, एक दर्जन राज्यों की पुलिस को थी तलाश, वारदात में पत्नी भी होती थी शामिल
महिला पुलिस अधिकारी को पैर में लगी थी गोली
महिला पुलिस अधिकारी विभागीय कार्रवाई पर सवाल खड़े किए हैं, जबकि डिपार्टमेंट के आला अधिकारियों का कहना है कि उनकी यह कार्रवाई बिल्कुल सही है। दरअसल, 33 साल की इस महिला पुलिस अधिकारी का नाम एंड्रेसा क्रिस्टीन मेडिरोस डॉस सेंटोस है। इस अधिकारी के बाएं पैर में गोली लगी थी। विभाग की ओर से इलाज के लिए उन्हें छुट्टी पर भेज दिया गया। मेडिकल लीव पर रहने के दौरान महिलाने कई सामाजिक कार्यक्रमों में शिरकत की और उनकी फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की। इसके अलावा, जिम एक्सरसाइज करते हुए हॉट तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की।
यह भी पढ़ें: होशियारी पड़ी भारी, 40 पैसे वसूलने के चक्कर में होटल प्रबंधन को 4 हजार रुपए ज्यादा देने पड़े, जाने क्यों
सोशल मीडिया पर अंग प्रदर्शन कर रही थीं एंड्रेसा
महिला की सोशल इवेंट और हॉट तस्वीरों का देखकर पुलिस विभाग के आला अधिकारी नाराज हो गए। उन्होंने मामले की जांच कराई। फोटो सही मिली, तो कड़ा एक्शन लेते हुए उन्हें नौकरी से निकाल दिया। एंड्रेसा को गत 12 मार्च को अनुशासनात्मक उल्लंघन के आरोप ब्राजिल सेना पुलिस से बाहर कर दिया गया। डिपार्टमेंट के अनुसार, एंड्रेसा बार-बार अनुशासनात्मक हरकतें कर रही थी और सोशल मीडिया पर अंग प्रदर्शन कर रही थीं।
यह भी पढ़ें: तहसीन ने खोला चौंकाने वाला राज- बिजनेसमैन के सामने ही उसकी पत्नी संग गुजारी थी पूरी रात, नाईट क्लब हुआ था बुक
छुट्टी का गलत इस्तेमाल किया
सेना पुलिस के अनुसार, एंड्रेसा को पैर में गोली लगी थी और उन्हें इलाज के छुट्टी दी गई थी। हालांकि, वे सामाजिक कार्यक्रमों में हाई हील सैंडल पहनकर डांस करती दिखाई दीं। उन्होंने छुट्टी का गलत इस्तेमाल किया और इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता था। वहीं, एंड्रेसा के वकील ने इस बारे में दावा किया है कि डिपार्टमेंट ने उनका उत्पीड़न किया है। जल्द ही वह इस बारे में कोर्ट में अपील दायर करेंगी।
यह भी पढ़ें: 8 करोड़ की कार को पालतू जानवर की तरह पट्टे से बांधकर सड़कों पर घुमाती है यह महिला, जानें इनसे जुड़े और कारनामे
यह भी पढ़ें: 'बता नहीं सकते कितने डर में था, वह बेहद लंबी और काली रात थी, मैं सिर्फ पैंट और कमीज में वह जगह छोड़कर भाग आया'