सार
प्रेग्नेंट महिला ने बच्चे के जन्म से पहले पति को लग्जरी कार गिफ्ट की। 5 करोड़ की यह लेंबोर्गिनी ह्यूराकेन इवो कार महिला पति को बच्चे के साथ उसकी मदद के लिए पहले से गिफ्ट के तौर पर देना चाहती थी। यह महिला कास्मेटिक्स गुरू नाम से मशहूर 19 साल की अनीस अयूनी उस्मान है।
नई दिल्ली। अक्सर पति और पत्नी के बीच नोंक-झोंक के मामले ही सामने आते हैं। इन पर तमाम चुटकुले भी बनते हैं, मगर शायद ही ऐसा कोई पोस्ट या खबर सामने आई होगी, जिसमें पति के काम से खुश होकर महिला ने उसे 5 करोड़ रुपए की कार गिफ्ट में दी होगी। हालांकि, पति को प्यार करने वाले किस्से तो बहुत सुनेंगे होंगे, मगर यह संभवत: दुर्लभ मामला ही होगा।
दरअसल, एक प्रेग्नेंट महिला ने बच्चे के जन्म से पहले पति को लग्जरी कार गिफ्ट की। 5 करोड़ की यह लेंबोर्गिनी ह्यूराकेन इवो कार महिला पति को बच्चे के साथ उसकी मदद के लिए पहले से गिफ्ट के तौर पर देना चाहती थी। यह महिला कास्मेटिक्स गुरू नाम से मशहूर 19 साल की अनीस अयूनी उस्मान है। मार्च के अंत में उसकी डिलीवरी की तारीख है यानी वह बच्चे को जन्म देने वाली है। महिला के पति 20 वर्षीय वेल्डन जुल्केफ्ली है।
यह भी पढ़ें: शर्मनाक! लकवाग्रस्त बुजुर्ग को नहीं देते थे खाना-पानी और दवा, बहू-बेटा, उसका साला और दोस्त करते थे घिनौनी हरकत
बच्चे के डायपर बदलने और रुटीन काम में मदद करेगा
रस्मों के मुताबिक, डिलीवरी के बाद की परेशानियों के जोखिम को कम करने के लिए अनीस अपने पति के साथ सौ दिन तक ऐसी जगह पर रहेगी, जहां पति-पत्नी और नवजात बच्चे को डिस्टर्ब करने वाला कोई नहीं हो। इस दौरान अनीस और बच्चे की देखभाल की पूरी जिम्मेदारी वेल्डन की होगी। वेल्डन ही इन दिनों में बच्चे के डायपर बदलने से लेकर उसके कई और रुटीन काम करेंगे। आने वाले दिनों में पति को होने वाली इन परेशानियों को देखते हुए अनीस उसे सरप्राइज गिफ्ट देना चाहती थी।
यह भी पढ़ें: महिला पुलिस अधिकारी ने छुट्टियों के दौरान सोशल मीडिया पर पोस्ट की हॉट तस्वीरें, विभाग ने किया बर्खास्त
आंखों से पट्टी हटाते ही दिखी सरप्राइज गिफ्ट
इसके लिए अनीस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक पर आंखों पर पट्टी बांधकर अपने पति वेल्डन जुल्केफ्ली को गिफ्ट देने वाला वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि वे एक कार शोरूम पर जाते हैं। वेल्डन जैसे ही आंखों से पट्टी हटाता है, उसे एक लग्जररी कार दिखाई देती है। इसकी कीमत जानकर वह हैरान रह जाता है और पत्नी को गले लगा लेता है। अनीस के मुताबिक, वेल्डन बच्चे की अच्छे से देखभाल कर सकता है, क्योंकि वह घर में मौजूद बिल्ली की सफाई करता है। उसका ख्याल रखता है। वह रात में जाग भी सकता है, क्योंकि उसका कारोबारी दिमाग रात में बेहतर तरीके से काम करता है।
यह भी पढ़ें: बेंगलुरु में पकड़ा गया MBA पास चोर, एक दर्जन राज्यों की पुलिस को थी तलाश, वारदात में पत्नी भी होती थी शामिल
यह भी पढ़ें: होशियारी पड़ी भारी, 40 पैसे वसूलने के चक्कर में होटल प्रबंधन को 4 हजार रुपए ज्यादा देने पड़े, जाने क्यों
यह भी पढ़ें: तहसीन ने खोला चौंकाने वाला राज- बिजनेसमैन के सामने ही उसकी पत्नी संग गुजारी थी पूरी रात, नाईट क्लब हुआ था बुक