Arnold का किरदार निभाने वाले पूर्व मिस्टर यूनिवर्स कैलम वॉन मोगर लड़ रहे जिंदगी की जंग, ड्रग ने की लाइफ बर्बाद

Published : May 11, 2022, 08:06 PM IST
Arnold का किरदार निभाने वाले पूर्व मिस्टर यूनिवर्स कैलम वॉन मोगर लड़ रहे जिंदगी की जंग, ड्रग ने की लाइफ बर्बाद

सार

जिस समय ये घटना हुई मिस्टर वॉन मोगर पर ड्रग्स का असर था। पोस्ट की रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि ऑस्ट्रेलियाई फेमस एक्टर को इस एक्सीडेंट में गहरी चोटें आई हैं। उन्हें कांच से बड़ी संख्या में कट लगे  हैं। वॉन मोगर के  इंस्टाग्राम पर तीन मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं। 

ट्रेंडिग डेस्क, Former Mr Universe Calum von Moger Fall From Window : पूर्व मिस्टर यूनिवर्स कैलम वॉन मोगर दूसरी मंजिल की खिड़की से गिरने के बाद जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहे हैं। न्यू यॉर्क पोस्ट के अनुसार, फेमस बॉडी बिल्डर की  रीढ़ की हड्डी में चोट आई है। वे गंभीर रूप से घायल हैं। उनकी  एक बड़ी सर्जरी की गई है। पिछले हफ्ते हुए इस एक्सीडेंट के बाद से वह कोमा में हैं। मिस्टर वॉन मोगर ने 2018 की फिल्म 'बिगर' में अर्नोल्ड श्वार्ज़नेगर के किरदार को भी जीवंत कर दिया था। 

ड्रग्स के असर की वजह से हुई ये हालत 
साथी बॉडी बिल्डर और YouTuber Nick Trigilli के हवाले से कहा कि जिस समय ये घटना हुई मिस्टर वॉन मोगर पर ड्रग्स का असर था। पोस्ट की रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि ऑस्ट्रेलियाई फेमस एक्टर को इस एक्सीडेंट में गहरी चोटें आई हैं। उन्हें कांच से बड़ी संख्या में कट लगे  हैं। वॉन मोगर के  इंस्टाग्राम पर तीन मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं। 

इंस्टाग्राम पर किया था इमोशनल नोट पोस्ट 
मिस्टर वॉन मोगर ने  पिछले हफ्ते इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल नोट पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने स्वीकार किया था कि उन्होंने "कई बार बुरे काम किे हैं"। "लेकिन मुझे अतीत के निगेटिव थॉट पर ध्यान देने की जरुरत नहीं है। मुझे केवल इस बात की परवाह है कि मैं अपनी गलतियों से सीखूं और एक बेहतर इंसान बनूं। मैंने अपने जीवन में जो पॉजिटिव उपलब्धियां हासिल की हैं, वे उन गल्तियों से कहीं अधिक हैं I मैं केवल आपसे माफी मांग सकता हूं, ताकि मैं फिर से सही रास्ते पर आगे बढ़ सकूं ।

आपराधिक मामलों में पाए गए दोषी

Perth Now की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बॉडी बिल्डर को उसके परिवार के घर से बाहर कर दिया गया था, वे रोड रेज और हथियार ले जाने के मामलों में शामिल होने के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की गई थी। बॉडी बिल्डर के लिए प्रार्थना करने के संदेश भेजने का दौर चल पड़ा है। प्रशंसकों ने वॉन मोगर के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

हटके में खबरें और भी हैं..

रूसी पर्यटक ने प्राचीन मंदिर में खिंचवाई न्यूड फोटो, इंडोनेशियाई सरकार ने सुनाई यह सख्त सजा

मशहूर मुर्गे की पुलिस अधिकारी ने कर दी हत्या, खूब रोया शहर, लाश का अब तक पता नहीं

परिवार ने होटल से मंगाया खाना, पैकेट खोला तो अंदर का नजारा देख निकल गई चीख

OMG! बुजर्ग चूहे को जवान करने में सफल हुए वैज्ञानिक, काम आई यह तकनीक

PREV

Recommended Stories

बेंगलुरु की भीड़ में विदेशी टूरिस्ट ने ऑटो के अंदर देखा अनोखा नजारा-Watch Video
Son v/s Wife: लाखों की डिमांड किसकी होगी पूरी, वायरल तस्वीर पर नेटीजन्स ने मानी हार