सोशल मीडिया पर हिरन के रेस्क्यू का वीडियो और दो फोटो पोस्ट करते ही वायरल हो गई। यह पोस्ट आईएएस अधिकारी सुप्रिया साहू ने अपने ट्विटर अकाउंट से की थी। उन्होंने इस पोस्ट के साथ लिखा- हर जीवन कीमती है।
नई दिल्ली। आईएएस अधिकारी सुप्रिया साहू ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक वीडियो और दो फोटो पोस्ट की है। थोड़ी ही देर में यह वीडियो और फोटो वायरल हो गए। दरअसल, ये वीडियो और फोटो एक हिरन के रेस्क्यू का था, जिसे वन विभाग के अधिकारियों ने सफलतापूर्वक अंजाम दिया।
सुप्रिया साहू अक्सर जानवरों के रेस्क्यू से जुड़ी दिलचस्प फोटो, वीडियो और स्टोरी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करती रहती हैं। हालांकि, इस बार उन्होंने हिरन के बचाव कार्य का जो वीडियो और फोटो पोस्ट किया है वह तमिलनाडु के थिरुवल्लूर कस्बे का है।
खुले कुएं में गिर गया था हिरन
हिरन के बचाव कार्य का जो वीडियो और फोटो सुप्रिया साहू ने पोस्ट किया है, वह देखने में किसी जंगल क्षेत्र का लग रहा है। साहू ने पोस्ट के साथ लिखा, वन विभाग के अधिकारियों को एक हिरन के खुले कुएं में गिरे होने की सूचना मिली थी। यह कुआं पानी से भरा हुआ था और खुला हुआ था। इसके बाद वन विभाग के अधिकारियों ने काफी मशक्कत के बाद हिरत का रेस्क्यू किया। साहू ने अपने ट्वीट में पूरी टीम को शाबासी देते हुए थिरुवल्लूर के डीईओ को बधाई और शुभकामनाएं भी दी है।
सुप्रिया साहू ने अपने ट्विट पोस्ट में लिखा कुएं में फंसे हिरन का सुरक्षित रेस्क्यू और उसे रिलीज किया जाना अच्छी खबर है। वन विभाग और उनकी टीम ने अच्छा काम किया। हर किसी का जीवन कीमती है। इस पोस्ट के साथ उन्होंने दो फोटो और एक वीडियो भी शेयर की है। इसमें एक इमेज में हिरन कुएं में गिरा दिखाई दे रहा है, जबकि दूसरी इमेज में वन विभाग की रेस्क्यू टीम उसे कुएं से बाहर निकाल रही है। तीसरी वीडियो क्लिप है। इसमें वन विभाग की टीम हिरन को किसी जंगल क्षेत्र में ले जाती है और वहां छोड़ती है। इसके बाद हिरन तेज गति से दौड़ते हुए वन में गायब हो जाता है। कुछ ही घंटों में इस वीडियो को साढ़े पांच हजार से ज्यादा लोगों ने देखा, जबकि करीब पांच सौ लोगों ने इसे लाइक किया है।
रूसी पर्यटक ने प्राचीन मंदिर में खिंचवाई न्यूड फोटो, इंडोनेशियाई सरकार ने सुनाई यह सख्त सजा
मशहूर मुर्गे की पुलिस अधिकारी ने कर दी हत्या, खूब रोया शहर, लाश का अब तक पता नहीं
परिवार ने होटल से मंगाया खाना, पैकेट खोला तो अंदर का नजारा देख निकल गई चीख
OMG! बुजर्ग चूहे को जवान करने में सफल हुए वैज्ञानिक, काम आई यह तकनीक