भेड़ की छलांग देखकर नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी, यूजर्स ने कहा- पिछले जन्म में कूंगफू मास्टर था

Published : Jan 29, 2022, 09:34 AM IST
भेड़ की छलांग देखकर नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी, यूजर्स ने कहा- पिछले जन्म में कूंगफू मास्टर था

सार

वायरल हुए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बाड़े में एक भेड़ खड़ा है और उसके सामने काले रंग का एक छोटा सा टब दिखाई दे रहा है। टब को भेड़ काफी देर से देख रहा होता है। 

ट्रेंडिंग डेस्क. सोशल मीडिया (social media) में आपने कई फनी वीडियो (funny videos) देखें होंगे। जानवरों के मस्ती भरे अंदाज के वीडियो अक्सर वायरल होते हैं। लेकिन इन दिनों एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। सोशल मीडिया पर एक भेड़ (sheep) का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक टब के साथ जमकर मस्ती कर रहा है। मस्ती करते करते वो इस तरह से पलटकर गिरता है जिसे देख हंसी छूट जाएगी।

 

 

भेड़ का यह मस्ती भरा अंदाज नेटिजन्स को खूब पसंद आ रहा है। वो इसके वीडियो को शेयर करने के साथ-साथ खूब रिएक्शन भी दे रहे। वायरल हुए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बाड़े में एक भेड़ खड़ा है और उसके सामने काले रंग का एक छोटा सा टब दिखाई दे रहा है। टब को भेड़ काफी देर से देख रहा होता है। अचानक वो दौडकर दौड़ा टब में छलांग लगा देता है। भेड़ जैसे ही छलांग लगाता टब के साथ-साथ वो पलटकर जमीन पर गिरता। भेड़ फिर खड़ा होता है लेकिन दोबारा टब के पास जाने की हिम्मत नहीं करता है।

भेड़ का वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को animalcritter नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर पोस्ट किया गया है। इस एकाउंट पर जानवरों से जुड़े वीडियो अपलोड किए जाते हैं। वीडियो पर कमेंट करते हुए एख यूजर्स ने लिखा- पिछले जन्म में कूंगफू मास्टर था। वहीं, एक दूसरे यूजर्स ने लिखा- अब लगता है वो दोबारा कोशिश नहीं करेगा। इस वीडियो को अब तक 32 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। 

इसे भी पढ़ें- जंगल सफारी का लुफ्त उठा रहे थे पर्यटक, गैंडे ने दो किमी तक सरपट दौड़ाया, देखिए हैरान करने वाला ये वीडियो

कौन है 'विराट' जिसे पीएम मोदी ने भी किया दुलार, 13 साल की सर्विस के बाद आज हुआ रिटायर

   

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

ऐसी वफादारी देखी हैं कहीं? मालिक के शव के पीछे 4 किमी. दौड़ा कुत्ता-वजह जान गैरों के भी छलके आंसू
नाक से गटक ली बीयर! इस बंदे ने जो किया वो आप जिंदगी में भूलकर भी ना करना-WATCH