
वायरल न्यूज, ganesh chaturthi 2024 mumbai grand celebration video viral । साल 2024 में गणेश उत्सव की शुरुआत 7 सितंबर को होने जा रही है। हालांकि कुछ जगहों पर 6 सितंबर में दिन के वक्त से गणेश चतुर्थी का शुभ मुहूर्त बताया जा रहा है। मुंबई सहित पूरे महाराष्ट्र में गणपति वप्पा की धूमधाम से आगवानी की जाती है। महानगर में इस पर्व की तैयारियां भी शुरु हो गई हैं । वहीं इस बीच भव्य गणेश प्रतिमाओं की जुलूस का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें विनायक की छटा देखते ही बन रही है।
बता दें कि गणेश चतुर्थी को अब गिनती के दिन शेष बचे हैं, इसकी पूरे भारत में भक्त गणेश जी की मूर्तियों को अपने घरों और सार्वजनिक स्थानों में स्थापित करते हैं। इस दिन लंबोदर की "प्राण प्रतिष्ठा" कर उन्हें घर पर पधारने का आव्हान किया जाता है।
विनायक की मूर्तियों ने मन मोहा
@Gulzar_sahab के एक्स अकाउंट पर गणेश जुलूस का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें भव्य मूर्तियां में लंबोदर बेह आकर्षक मुदाओं में नजर आ रहे हैं। वहीं जुलूस में युवा नाचते- गाते भगवान विनायक का अभिनंदन करते दिख रहे हैं। इस दौरान तेज साउंड में गणेश जी के गाने बज रहे हैं। आतिशबाजी भी की जा रही है। मुंबई का पूरा माहौल बेहद भक्तिमय नजर आ रहा है।
मुंबई में भव्य तरीके से मनाया जाता है गणेशोत्सव
मुंबई में कई बड़े और फेमस गणेश पंडालों में लालबागचा राजा, सिद्धिविनायक मंदिर गणपति, जी.एस.बी. सेवा मंडल जैसे मंडल अपनी भव्य और सुंदर मूर्तियों के लिए फेमस हैं। पंडालों को बेहद आकर्षक तरीके से सजाया जाता है और पूरे 10 दिनों तक यहां कई प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होते हैं।
मुंबई में गणेश चतुर्थी महज धार्मिक उत्सव नहीं, बल्कि एक कल्चरल एक्टिविटी और सोशल फेस्टीवल के तौर पर देखा जाता है। ये पर्व लोगों को एकजुट करता है, जो शहर की लाइफ स्टाइल से पूरी तरह डिफरेंट होता है, लेकिन सभी लोग इसमें बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हैं।
ये भी पढ़ें-
King Cobra को पकड़ बात करने लगा शराबी, फिर जो हुआ वो....
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News