जूते में छिपा था किंग कोबरा, वीडियो में देखिए किस अंदाज में फन फैलाए हुए आया बाहर

Published : Oct 13, 2022, 01:51 PM IST
जूते में छिपा था किंग कोबरा, वीडियो में देखिए किस अंदाज में फन फैलाए हुए आया बाहर

सार

कर्नाटक के मैसुरु से सांप का डरावना वीडियो सामने आया है। यहां एक जूते में किंग कोबरा स्नेक छिपा हुआ बैठा था, जैसे ही उसे हुक से ठोका गया वह फन फैलाए बाहर आ गया। गनीमत यही थी कि जूता पहनने वाले ने पहले इसे देख लिया था। 

मैसुरु। सांप शब्द ही अपने आप में भयावह है, फिर चाहे उनका आकार या नस्ल कुछ भी हो। वे दुनिया के सबसे डरावने जीवों में से एक होते हैं। वैसे भी, किंग कोबरा को धरती के सबसे  खतरनाक सांप में से एक माना जाता है। रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक, किंग कोबरा का जहर तुरंत तंत्रिका तंत्र को प्रभावित करता है। इसके काटने से 15 मिनट के भीतर इंसान की मौत हो सकती है। 

यही नहीं, किंग कोबरा सांप इस कदर भयानक हो सकता है कि इसके काटने से हाथी की भी जान जा सकती है। इसकी जहर की थोड़ी सी मात्रा भी जानलेवा साबित हो सकती है। अगर जान नहीं भी गई, तो यह लगभग तय है कि वह उस इंसान को पंगु बना देगी। ऐसे में समय पर इलाज कराना बेहद जरूरी है। जो सांपों की जानकारी नहीं रखता, उनके व्यवहार से परिचित नहीं है वह इसे अगर संभालने की कोशिश करता है, तो खुद के जान को मुसीबत में डालता है। 

 

 

फिलहाल, इंटरनेट पर एक दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक कोबरा सांप जूते के अंदर छिपा हुआ दिख रहा है। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर अपलोड किए गए इस वीडियो क्लिप में देखा जा सकता है कि एक जूता फर्श पर है। जैसे ही कैमरा जूम इन करता है। उसके अंदर एक सांप लिपटा हुआ दिखाई देता है। एक व्यक्ति सांप के हुक के साथ जूते को हिलाता है, जो कोबरा को आक्रामक रूप से अपना सिर बाहर निकालने के लिए प्रेरित करता है। सांप अपना फन फैलाए आधा शरीर बाहर निकाल लेता है।

पहले भी सामने आई हैं ऐसी कई घटनाएं 
यह हैरतअंगेज मामला कर्नाटक के मैसुरु का है, जहां कोबरा सांप का चौंकाने वाला वीडियो वायरल हुआ है। सांप जूते के अंदर छिपा हुआ था। एक व्यक्ति जूते पहनने ही वाला था, लेकिन उसके अंदर छिपे नाग को देखकर दंग रह गया। इसके बाद उस व्यक्ति ने सांप पकड़ने वाले को बुलाया और कोबरा को बाहर निकालने का प्रयास किया। हालांकि यह घटना कई लोगों के लिए हैरान करने वाली हो सकती है, लेकिन ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है। इससे पहले, एक और वीडियो सामने आया था, जिसमें जूते के अंदर छिपे हुए सांप को इसी तरह दिखाया गया था। भारतीय वन सेवा (IFS) अधिकारी सुशांत नंदा द्वारा ट्विटर पर शेयर किए गए, वीडियो की शुरुआत एक सांप पकड़ने वाले द्वारा एक सुरक्षित दूरी से रॉड का उपयोग करके जूता टैप करता है। जल्द ही, सांप अपना फन उठाए  फुफकारता हुआ जूते से बाहर आता है। 

खबरें और भी हैं..

एक परिवार के 4 इंडियन्स को मारने वाले के बारे में अमरीकी पुलिस का शॉकिंग खुलासा

अब तक पहली और अंतिम बार.. 3 रूसी वैज्ञानिकों की अंतरिक्ष में हुई मौत, जानिए वहां मरने पर क्या होता है 

पढ़िए उस सनकी सीरियल किलर की स्टोरी, जिसे फांसी देने के बाद खोपड़ी जार में बंद कर दी गई

PREV

Recommended Stories

लात-घूंसा-चांटा और मुक्का वाले दांव पेंच, पहलवानी का ये वीडियो हरी कर देगा तबियत
जानपर खेलकर बचाई जान, 25 हजार Volt करंट के बीच दिखाई दिलेरी, वायल हुआ वीडियो