बेटी ने मां की दूसरी शादी की तस्वीरें और वीडियो डाले, इसके बाद ऐसा मैसेज लिखा कि लोग हो गए भावुक

Published : Dec 18, 2021, 02:16 PM IST
बेटी ने मां की दूसरी शादी की तस्वीरें और वीडियो डाले, इसके बाद ऐसा मैसेज लिखा कि लोग हो गए भावुक

सार

बेटी का लिखा मैसेज पढ़कर ट्विटर यूजर्स ने कहा कि देश को ऐसी ही बेटियों की जरूरत है। हर मां-बाप ऐसी लड़की पाना चाहते हैं। ऐसी लड़की जो समाज के बंधनों से लड़ सके।

नई दिल्ली. शादी का रिश्ता प्यार और भरोसे से चलता है। लेकिन जब ये दोनों चीजें खत्म हो जाए तो वह एक बोझ बनकर रह जाता है। इसके बाद समाज के दबाव में हम उसे बोझ को ताउम्र ढोते रहते हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर एक लड़की ने अपनी मां के ऐसे ही एक रिश्ते का खुलासा किया। उसने बताया कि मेरी मां भी सालों तक शादी के ऐसे रिश्ते को ढो रही थी, जिसमें वह खुश नहीं थी। लड़की ने लिखा कि मां लंबे समय से एक गलत शादी को निभा रही थी। लेकिन आखिरकार उसका सुखद अंत हुआ। अंत हुआ मतलब अब मां ने एक दूसरी शादी कर ली है। 

"देश को ऐसी ही बेटियों की जरूरत है"
बेटी ने मां की शादी की कई तस्वीरें और वीडियो भी शेयर किया। सोशल मीडिया पर लड़की की ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है। सोशल मीडिया यूजर्स लड़की की तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि आज के दौर में ऐसी ही लड़कियों और बेटियों की जरूरत है, जो समाज के थोपे गए जबरदस्ती के बंधनों को तोड़कर एक सुखद जिंदगी गुजार सके और दूसरों की भी मदद करें।

"विश्वास नहीं हो रहा, मां की शादी हो रही"
मां की शादी के फोटो और वीडियो शेयर करने वाली लड़की का ट्विटर अकाउंट @alphaw1fe नाम से हैं। इस अकाउंट के जरिए लड़की ने बताया कि उसने जो तस्वीरें डाली हैं वो उसकी मां की हैं। मां दूसरी शादी कर रही हैं। वह इससे बहुत खुश है। लड़की ने मां की मेंहदी लगे हाथों से लेकर शादी की दूसरी रस्मों की तस्वीरें डाली। लड़की ने सबसे पहले मां के हाथों में लगी मेंहदी की तस्वीर डालकर लिखा, विश्वास नहीं हो रहा है कि मां की शादी हो रही है।

बेटी ने मां की शादी के दो वीडियो भी पोस्ट किए। एक वीडियो कुछ ही सेंकड्स का है, जिसमें दुल्हन के हाथों में मेंहदी लगी है। लेकिन दूसरा वीडियो बड़ा है। दूसरे 20 सेकंड के वीडियो में दिख रहा है कि दुल्हन दूल्हे को माला पहना रही है। दूल्हा भी माला पहनाता है। इसके बाद तालियां बजती हैं और लोग इस कपल को बधाई देते हैं। इस दौरान कई लोग वीडियो लेते हैं तो कुछ फोटो क्लिक कर रहे हैं। 

ये भी पढ़ें..

Covid का नया लक्षण आया सामने, पेट दर्द होने पर टेस्ट कराया तो संक्रमित निकला व्यक्ति

पत्नी को पहले पेट्रोल में डुबोया फिर लगा दी आग, 3 बच्चों के पिता ने दर्दनाक तरीके से दी मौत

मॉडल की मौत: रिवरबोट ट्रिप में हुई गायब, अगले दिन ऐसी हालत में मिली लाश, देखने वाले रह गए दंग

पेट में नहीं बल्कि लिवर में पल रहा बच्चा, ऐसा केस देख डॉक्टर रह गए दंग, बताई इसके पीछे की वजह?

'3 पुरुषों के साथ सोई हूं', इस संख्या को बढ़ाने के लिए लड़की ने निकाला अजीब तरीका, जानकर हो जाएंगे शॉक

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

मासूम जान का भी ख्याल ना आया! स्पोर्ट्स कार पर बच्चे के साथ स्टंट-WATCH VIDEO
ऑस्ट्रेलिया में भारतीय ड्राइवर ने सिर्फ 10 घंटे में की गजब की कमाई, खुद बताया-WATCH