ऐसा दावा किया जा रहा है कि जल्द ही लोगों के घरों तक शराब पाइप के जरिए पहुंचेगी। ठीक उसी तरह जैसे कि पानी और गैस पहुंचती है। हालांकि, सरकार की ओर से इसका खंडन किया गया है और दावे को झूठा बताया है।
नई दिल्ली। जल्द ही आपके घरों तक पानी और गैस की तरह पाइप के जरिए शराब भी पहुंचाई जाएगी। ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि, सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट के जरिए यह दावा किया जा रहा है। कुछ लोग इस दावे को फैलाकर ही खुश हो रहे थे, मगर भारत सरकार ने उनकी खुशी ज्यादा देर टिकने नहीं दी और उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
दरअसल, प्रेस इन्फरमेशन ब्यूरो यानी पीआईबी की तरफ से एक खुद इस बात का खंडन किया गया है और दावे को झूठा करार दिया है। सोशल मीडिया पर जो दावा किया गया, उसके मुताबिक, भारत सरकार, शराब की पाइप लाइन कनेक्शन के लिए आवेदन मांगा गया है। इसमें नीचे पूरी नियमावली दी गई है कि आवेदन के लिए आपको क्या, कब और कैसे करना है।
सोशल मीडिय पर वायरल हो रही पोस्ट में आखिर लिखा क्या है
वायरल हो रही इस पोस्ट में लिखा है, माननीय प्रधानमंत्री जी ने रोज शराब पीने वालों के लिए शराब की पाइप लाइन कनेक्शन देने का फैसला किया है। जो भी इच्छुक हो, तो रुप 11 हजार के डिमांड ड्रॉफ्ट के साथ इस आवेदन पत्र को भरकर प्रधानमंत्री कार्यालय में जमा करवाये। आवेदन पत्र प्राप्त होने के एक महीने बाद निरीक्षण करके आपके घर पर मीटर के साथ शराब की पाइप लाइन को जोड़ दिया जाएगा। बाद में खपत के हिसाब से बिल घर पर ही आएगा।
पीआईबी ने लिखा- अपनी आशाओं को इतनी ऊंचाई पर भी न ले जाएं!!
इसके साथ ही आवेदन करने वाले का नाम, पता और फोटो मांगी गई है। हालांकि, कुछ यूजर्स इसे सच मानकर प्रक्रिया जानना चाहते हैं, जबकि कुछ इसका झूठ पकड़कर मजे ले रहे हैं। बहरहाल, प्रेस इन्फरमेशन ब्यूरो यानी पीआईबी ने इस मामले में व्यंग्य लिखते हुए पोस्ट किया, चिल्ल गाइज, अपनी आशाओं को अब इतनी भी ऊंचाई पर न ले जाएं। साथ ही पीआईबी फैक्ट चेक हैशटैग दिया है। यही नहीं, जो यूजर्स समझदार हैं, उन्होंने पहले ही बता दिया कि यह फेक न्यूज लग रही है। कुछ यूजर्स ने मजे लेते हुए पीआईबी की पोस्ट पर लिखा, जिसने 11 हजार रुपए की डिमांड ड्रॉफ्ट बनाकर दे दी है, अब उन लोगों का क्या होगा।
ट्रक में भरी शराब सड़क पर गिर गई, देखिए लोगों ने पलभर में किया कुछ ऐसा...
ललित मोदी ने 11 साल पहले कराया था सुष्मिता सेन का ये बड़ा काम, तब से दोनों के बीच पक रही खिचड़ी!
बच्ची के संस्कार का वीडियो वायरल, स्मृति ईरानी से लेकर कई बड़ी शख्सियत ने की तारीफ