1 दर्जन से ज्यादा पोता-पोती देख शॉक हुईं दादी, कर दिया ये काम, देखें वीडियो

Published : Jun 23, 2025, 03:12 PM IST
1 दर्जन से ज्यादा पोता-पोती देख शॉक हुईं दादी, कर दिया ये काम, देखें वीडियो

सार

पोते-पोतियों ने अपने नाना-नानी को सरप्राइज देने के लिए रात में बिना बताए उनके घर पहुँच गए। इस भावुक वीडियो ने सबका दिल जीत लिया।

पोते-पोतियों और दादा-दादी अच्छे दोस्त होते हैं, छोटी-मोटी शरारतों में अच्छे साथी। बच्चें बड़े हो जाएं, पर दादी-दादी के साथ बिताए पल कभी नहीं भूलते। कई लोगों के लिए, दादा-दादी और नाना-नानी के साथ की यादें हमेशा ताजा रहती हैं, और वे अपने बच्चों के होने के बाद भी उन यादों को साझा करके खुश होते हैं। भारत में ज्वाइंट फैमिली का कल्चर अभी भी है लेकिन दूसरे देशों में ये बिल्कुल भी नहीं है। वहां पर बच्चे अपने मां-बाप से अलग होकर जिंदगी बिताते हैं और मिलने के लिए भी कम समय निकाल पाते हैं। ऐसे में अपने परिवार के सदस्यों से मिलना उनके लिए किसी टास्क से कम नहीं है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जहां, बच्चे अपने दादी-दादी को सरप्राइज करने के लिए आते हैं। सबसे पहले आप ये वीडियो देखिए-

घर में हुई 15 बच्चों की एंट्री

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है, बुजुर्ग दंपति को सरप्राइज देने के लिए 15 से ज्यादा पोते-पोतियां उनके घर पहुंच जाते हैं। और सबसे आगे खड़ा बच्चा दादी से रात में घर में सोने की इजाजत मांगता है। जब वह घर के अंदर जाता है तो धीरे-धीरे सभी बच्चे पहुंच जाते हैं। ये देख दादी बहुत भावुक हो जाती हैं। ये वायरल वीडियो कहा का है। इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं है। इसे थ्रेड्स पर shadymentol नाम के हैंडल पर शेयर किया गया है।

बचपन की यादें ताजा करते नेटिजन्स

कई लोग इस वीडियो को देखकर भावुक हो गए। एक ने लिखा, मुझे लगता है कि वो सोच रही होंगी कि मैं अभी कुछ बनाकर इन बच्चों को खिलाऊं। दूसरे ने लिखा, मैंने इससे ज़्यादा मज़दार स्लीपओवर पार्टी कहीं नहीं देखी। एक और ने लिखा, ऐसी यादें हमेशा याद रहती हैं। कल सुबह उठकर यहां नाश्ता करना।"एक अन्य ने लिखा, दादी की खुशी देखकर बहुत अच्छा लग रहा है। उनके चेहरे पर ऐसा भाव है जैसे वो कह रही हों, 'हे भगवान, तुम सब एक साथ आ गए। फिलहाल इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स जमकर प्यार दे रहे हैं। आपकी इस पर क्या राय है? 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

भारत का Ronaldo! बिहार का ये वीडियो देख भूल जाएंगे Argentina V/S France मैच?
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी