द ग्रेट खली भी हुए Allu Arjun के फैन, कहा- मैं झुकेगा नहीं, यूजर्स ने किया मजेदार कमेंट

Published : Jan 28, 2022, 02:55 PM IST
द ग्रेट खली भी हुए Allu Arjun के फैन,  कहा- मैं झुकेगा नहीं, यूजर्स ने किया मजेदार कमेंट

सार

अब वायरल हो रहे वीडियो में द ग्रेट खली को फिल्म पुष्पा में अल्लू अर्जुन के फेमस डायलॉग पर लिपसिंक करते देखा जा सकता है। द ग्रेट खली एक टेबल के सामने सिर झुकाकर कुर्सी पर बैठे हुए नजर आते हैं। 

ट्रेंडिंग डेस्क. इन दिनों सोशल मीडिया में साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) स्टारर फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’  (Pushpa) के गाने और डायलॉग धूम मचा रहे हैं। हर किसी के सिर पर इस फिल्म की खुमारी सिर चढ़कर बोल रही है। कोई अल्लू अर्जुन के डांस स्टेप्स पर रील बना रहा है, तो कोई उनके फेमस डॉयलॉग पर लिपसिंक कर इंटरनेट पर छाया हुआ है। इस लिस्ट में अब द ग्रेट खली (The Great Khali)  भी शामिल हो गए हैं। उन्होंने भी पुष्षा के फेसम डायलॉग का लिपसिंक करते हुए का वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। 

 

यूजर्स को द ग्रेट खली  का ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है। यूजर्स ने भी मजेदार रिएक्शन देते हुए कहा है- सर, आपको कौन झुका सकता है। अब वायरल हो रहे वीडियो में द ग्रेट खली को फिल्म पुष्पा में अल्लू अर्जुन के फेमस डायलॉग पर लिपसिंक करते देखा जा सकता है। द ग्रेट खली एक टेबल के सामने सिर झुकाकर कुर्सी पर बैठे हुए नजर आते हैं। इसके बाद अल्लू अर्जुन के फेमस डायलॉग ‘पुष्पा…पुष्पा राज. मैं झुकेगा नहीं.’ को रीक्रिएट करते हैं।

द ग्रेट खली ने इसे अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। यह वीडियो लोगों को कितना पसंद आ रहा है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दो दिन पहले अपलोड हुए इस वीडियो को अब तक 51 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। इस वीडियो को देखने के बाद द ग्रेट खली के फैन्स भी जमकर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करा रहे हैं। 

एक यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा- ‘खली साहब पुष्पराज’। बता दें कि इससे पहले कई सेलिब्रिटी भी इस तरह का वीडियो पोस्ट कर चुके हैं। डेविड वार्नर हों या फिर रवीद्र जडे़जा। सभी ने पुष्षा के डायलॉग पर लिपसिंक करते हुए के वीडियो पोस्ट किए हैं।  

इसे भी पढ़ें- जंगल सफारी का लुफ्त उठा रहे थे पर्यटक, गैंडे ने दो किमी तक सरपट दौड़ाया, देखिए हैरान करने वाला ये वीडियो

कौन है 'विराट' जिसे पीएम मोदी ने भी किया दुलार, 13 साल की सर्विस के बाद आज हुआ रिटायर

PREV

Recommended Stories

बेंगलुरु की भीड़ में विदेशी टूरिस्ट ने ऑटो के अंदर देखा अनोखा नजारा-Watch Video
Son v/s Wife: लाखों की डिमांड किसकी होगी पूरी, वायरल तस्वीर पर नेटीजन्स ने मानी हार