
नई दिल्ली। दुनिया में लोगों को अलग-अलग तरह के काम करने का शौक होता है। कुछ इतने क्रेजी होते हैं उल-जुलूल हरकतें (Weird Things) करते हैं और यही हरकतें करते-करते एक दिन वे ऐसा रिकॉर्ड बना देते हैं, जिनके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता। यह कोई साधारण नहीं बल्कि, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Records) बनता है, जिसके लिए लोग पूरी जिंदगी प्रैक्टिस करते हैं।
इन समय सोशल मीडिया (Social Media) पर ऐसा ही रोमांचकारी वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसे देखकर आप शायद पलक झपकाना भूल जाएं। वीडियो देखने के बाद लोग भरोसा नहीं कर पा रहे कि सच में यह किसी इंसान ने किया है। यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर पोस्ट हुआ है। इसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड संस्था की ओर से पोस्ट किया गया है। लाखों लोग इस वीडियो को देख चुके हैं और अब करीब 77 हजार से भी अधिक लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है।
दो हॉट एयर बैलून के बीच बंधी रस्सी पर बिना किसी सहारे के चले
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड संस्था की ओर से पोस्ट किए गए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स आसमान में बादलों के पार उड़ रहे दो हॉट एयर बैलून के बीच बंधी रस्सी पर बिना किसी सहारे के नंगे पैर चल रहा है। इस शख्स का नाम रफेल जुग्नो ब्रिदी (Rafael Zugno Bridi) है। यह अब तक का सबसे ऊंचा स्लैकलाइन वॉक (slakline walk) था।
यह भी पढ़ें: मछुआरे को दिखा अनोखा जीव, लोगों ने नाम दिया बेबी ड्रैगन
पुरुषों में सबसे ऊंचाई पर रस्सी पर चलने का खिताब अब रफेल के पास
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड संस्था की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, ब्राजील के रहने वाले रफेल जमीन से करीब 1901 मीटर यानी छह हजार 236 फीट की ऊंचाई पर स्लैकलाइन वॉक दो हॉट एयर बैलून के बीच बंधी रस्सी पर नंगे पैर किया। रफेल ने यह कारनामा करके गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड संस्था की ओर से पोस्ट किए गए इस वीडियो के नीचे दी गई जानकारी के तहत यह रिकॉर्ड बनाकर ब्रिदी ने सबसे ऊंचाई पर रस्सी पर चलने का तमगा हासिल कर लिया है।
नहाते समय महिला के कान में घुसा केकड़ा, वीडियो में देखिए आगे क्या हुआ
शख्स ने जिस पालतू कुत्ते को घर की हिफाजत के लिए रखा, वही बेटी को नोच-नोचकर खा गया
शादीशुदा महिलाओं ने पुलिस से की शिकायत, कहा- यह हमें एक खास ऑफर देता है
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News