सेना के अफसर ने बच्चों को रास्ते में गाड़ी रोककर दी टॉफी.. बच्चों की 'सलामी' ने लोगों को भावुक कर दिया

सेना के एक रिटायर्ड अधिकारी ने सोशल मीडिया पर बच्चों का वीडियो पोस्ट किया है, जो लोगों का दिल जीत रहा है। इस वीडियो में सबसे ज्यादा तो प्यारी चीज है, वह बच्चोंं का एक सैनिक की तरह सलामी देते हुए। 

ट्रेंडिंग डेस्क। सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जो आपके दिल को छू लेगा और कुछ हद तक भावुक भी कर सकता है। यूजर्स इंटरनेट पर शेयर किए गए तमाम कंटेंट, वीडियो और फोटो में से इसे सबसे बेहतरीन बता रहे हैं। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर यह वीडियो सेना के एक रिटायर्ड अधिकारी ने पोस्ट किया है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है। 

ट्विटर पर यह वीडियो सेना से रिटायर हो चुके मेजर पवन कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। इसमें दो छोटे बच्चे सड़क किनारे खड़े थे। तभी वहां आर्मी ऑफिसर की जीप आकर रूकती है। सेना का अधिकारी बच्चों को अपने पास से कैंडी (टॉफी) निकालकर देता है, इसके बाद बच्चे सेना के अधिकारी को अपनी तोतली जबान में थैंक्यू भी कहते हैं। 

Latest Videos

 

 

दोनों बच्चे सेना के अधिकारी को पूरी ठसक के साथ सैल्यूट करते हैं। बच्चों का यह सैल्यूट करना ही इस वीडियो का सबसे आकर्षक पहलू है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चों ने सेना के जवान जैसी नकल करने की कोशिश भी की है और जय हिंद कहते हुए अपना पैर जमीन पर पटक दिया। सेना के अधिकारी का बच्चों के प्रति प्यार और बच्चों की मासूमियत वाला यह वीडियो लोगों का दिल जीत रहा है। 

बच्चों की सलामी और जय हिंद ने लोगों का दिल जीत लिया 
इस वीडियो को एक लाख से अधिक बार देखा गया है, जबकि, साढ़े आठ हजार से अधिक यूजर्स ने इसे पसंद किया है। वहीं, एक हजार से अधिक यूजर्स ने इस वीडियो को रीट्वीट किया है, जबकि बहुत से यूजर्स ने इस पर दिलचस्प कमेंट भी किए हैं। मेजर पवन कुमार ने क्लिप शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, प्यार, देखिए अंत में कुरकुरी सलामी के लिए। कमेंट बॉक्स में एक यूजर ने लिखा, ओह कितना प्यारा है। एक अन्य यूजर ने लिखा, लोगों में भारतीय सेना के प्रति प्रेरणादायक पल। ये मासूम बच्चे। यहां तक कि रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लो ने भी क्लिप पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और बच्चों की सलामी को सराहा है। उन्होंने पोस्ट में लिखा, कुछ वयस्क लोगों द्वारा किए गए सैल्यूट से भी अधिक उत्साही और कुरकुरा। 

हटके में खबरें और भी हैं..

भगवान कृष्ण के जीवन से सीखने लायक हैं ये 10 बातें, अपनाए तो कभी नहीं होंगे निराश

पार्क में कपल ने अचानक सबके सामने निकाल दिए कपड़े, करने लगे शर्मनाक काम 

किंग कोबरा से खिलवाड़ कर रहा था युवक, वायरल वीडियो में देखिए क्या हुआ उसके साथ 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'