Holi 2022: हाेली पर इस गांव में नहीं आते दामाद, अगर आए तो उनके साथ किया जाता है अनोखा सलूक

होली (Holi 2022) के दौरान दामाद (Son in Law) को नए कपड़े भी पहनाए जाते हैं। यह कपड़े दामाद की अपनी पसंद के होते हैं। विदा नाम के इस गांव में दामाद के साथ यह परंपरा एक या दो दिन बल्कि पूरे चार दिन तक निभाई जाती है। इस अनोखी रस्म या परंपरा को किए जाने के पीछे का मकसद भी बिल्कुल अलग है।
 

नई दिल्ली। इस बार होली का पर्व 18 मार्च, शुक्रवार को है। यह पर्व रंगों के त्योहार के रूप में भी चर्चित है। देशभर में रंगोत्सव का यह पर्व बहुत ही धूमधाम, हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है। ऐसी मान्यता है कि यह पर्व भगवान कृष्ण और राधा के प्रेमोत्सव के तौर पर भी मनाते हैं। साथ ही, कुछ राज्यों में यह बसंत में नई फसल के आगमन और सर्दियों के अंत का प्रतीक भी है। 

होली यानी धुलंडी या फिर रंगोत्सव फाल्गुन महीने की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है। इस वर्ष होलिका दहन 17 मार्च और धुलंडी का पर्व 18 मार्च को धूमधाम से मनाया जाएगा। हालांकि, होली के दौरान विभिन्न राज्यों और क्षेत्रों में अलग-अलग परंपराएं भी हैं, जो बेहद प्राचीन हैं और लंबे समय से आज भी चली आ रही हैं। 

Latest Videos

यह भी पढ़ें: होशियारी पड़ी भारी, 40 पैसे वसूलने के चक्कर में होटल प्रबंधन को 4 हजार रुपए ज्यादा देने पड़े, जाने क्यों

90 साल से हर वर्ष बिना रुके होली पर निभाई जाती है परंपरा 
इसी क्रम में बात करते हैं महाराष्ट्र के बीड जिले के एक गांव की। यहां आज भी अनोखी परंपरा मनाई जाती है। ग्रामीणों की मानें तो यह परंपरा करीब 90 साल से हर साल मनाई जाती है। यह गांव है बीड जिले की केज तहसील के विदा गांव की। दरअसल, बीड जिले के विदा गांव में लोग होली पर अजीबो-गरीब परंपरा का पालन आज भी करते हैं। 

यह भी पढ़ें: तहसीन ने खोला चौंकाने वाला राज- बिजनेसमैन के सामने ही उसकी पत्नी संग गुजारी थी पूरी रात, नाईट क्लब हुआ था बुक 

गधे की सवारी के साथ नए कपड़े भी पहनाते हैं 
यह परंपरा नए दामाद के साथ निभाई जाती है। इसमें दामाद को गधे की सवारी कराते हुए पूरे गांव में घुमाया जाता है। इस दौरान दामाद को नए कपड़े भी पहनाए जाते हैं। यह कपड़े दामाद की अपनी पसंद के होते हैं। विदा नाम के इस गांव में दामाद के साथ यह परंपरा एक या दो दिन बल्कि पूरे चार दिन तक निभाई जाती है। इस अनोखी रस्म या परंपरा को किए जाने के पीछे का मकसद भी बिल्कुल अलग है। यह सब गांव के नए दामाद की पहचान कराने के उद्देश्य से किया जाता है। 

यह भी पढ़ें: 8 करोड़ की कार को पालतू जानवर की तरह पट्टे से बांधकर सड़कों पर घुमाती है यह महिला, जानें इनसे जुड़े और कारनामे  

तीन से चार दिन लगते हैं पहचान कराने में 
गांव के नए नवेले दामाद की पहचान करने में तीन से चार दिन लगते हैं। इस दौरान गांव के लोग दामाद पर नजर रखते हैं। पूरी प्रक्रिया में यह निर्धारित किया जाता है कि दामाद जी होली के दिन गुम न हो जाएं। गधे की सवारी गांव के बिल्कुल बीच से शुरू होती है और गांव में स्थित हनुमान जी के मंदिर पर खत्म होती है। 

यह भी पढ़ें: 'बता नहीं सकते कितने डर में था, वह बेहद लंबी और काली रात थी, मैं सिर्फ पैंट और कमीज में वह जगह छोड़कर भाग आया' 

दामाद जी को कहीं जाने नहीं देते 
दामाद इस परंपरा में शामिल हो, इसका पूरा ध्यान रखा जाता है और इस दौरान उसे कहीं जाने भी नहीं दिया जाता। गांव वालों के बीच ऐसी मान्यता है कि इस अनोखी रस्म की शुरुआत आनंद राव देशमुख नाम के व्यक्ति ने की थी। वह इसी गांव के रहने वाले थे और तब से लगातार यह परंपरा चली आ रही है। 

ये भी पढ़ें- Holi 2022: बिना घिसे या रगड़े निकल जाएगा होली का एक-एक रंग, बस आजमाएं ये 7 नुस्खे 

ये भी पढ़ें- Holi 2022: होलिका दहन के समय को लेकर ज्योतिषियों में मतभेद, जानिए क्या है उचित समय और पूजा विधि?

Share this article
click me!

Latest Videos

Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश