युवक ने बताया आधार को पैन से जोड़ने का सबसे आसान तरीका.. क्या आप भी ऐसे ही लिंक करना चाहेंगे!

Published : Aug 18, 2022, 11:16 AM IST
युवक ने बताया आधार को पैन से जोड़ने का सबसे आसान तरीका.. क्या आप भी ऐसे ही लिंक करना चाहेंगे!

सार

आधार को पैन से लिंक करना अनिवार्य है, मगर कुछ लोगों को यह प्रक्रिया थकाऊ और उबाऊ लगती है। ऐसे लोगों के लिए फोटो शेयर कर बताया गया है कि इस आसान तरीके से आधार को लिंक तो किया जा सकता है, मगर ये काम नहीं आएगी। 

ट्रेंडिंग डेस्क। अपने पैन कार्ड यानी परमानेंट अकाउंट नंबर (स्थायी खाता संख्या)  को आधार से जोड़ने की लंबी और थकाऊ प्रक्रिया से निजात पाने के लिए एक युवक ने इसका आसान रास्ता निकाला और सोशल मीडिया पर इसकी फोटो भी पोस्ट कर दी। हालांकि, उसकी ओर से अपनाई गई यह प्रक्रिया उसके लिए तो ठीक है, मगर सरकार का मकसद अब भी पूरा नहीं होता। ऐसे में उसे इस प्रक्रिया को अपनाने के बावजूद वापस से लंबी और थकाऊ प्रक्रिया के तहत एक बार अपने आधार को वास्तविक पैन से जोड़ना ही पड़ेगा। 

आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक कराने के सरकार के निर्देश के बाद हर व्यक्ति इस होड़ में था कि वह प्रक्रिया को जल्दी से जल्दी पूरा कर ले। यह स्थिति बहुत से लोगों के लिए तनाव का पल भी ले आई। हालांकि, सरकार ने अपनी ओर से कई बार इसकी समय सीमा बढ़ाई है। बावजूद इसके एक ट्विटर यूजर ने फनी ट्वीट शेयर कर बताया कि आधार को पैन से जोड़ने का आसान तरीका और क्या हो सकता है। 

 

 

फनी फोटो के कैप्शन में लिखा- आखिरकार आधार को पैन से जोड़ ही दिया 
इस फनी फोटो को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर अथर्व गुप्ते नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। फोटो पोस्ट किए जाने के बाद से इसे करीब 42 हजार से अधिक यूजर्स पसंद किया है। वहीं, साढ़े तीन हजार से अधिक यूजर्स ने रीट्वीट किया है, जबकि साढ़े चार सौ यूजर्स ने इस पर मजेदार रिएक्शन दिए हैं। इसके साथ ही पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, आखिरकार आधार को पैन से जोड़ दिया। 

सरकार की ओर से जारी मानकों और निर्देशों को पूरा करना होगा 
इस फनी फोटो में देखा जा सकता है कि आधार कार्ड को गैस पर रखे पैन में टेप से चिपकाया गया है। हालांकि, यह स्थायी तरीका नहीं है और न ही सरकार के तय मानकों को पूरा करता है। अपने आधार को अगर आपको अपने स्थायी अकाउंट नंबर से जोड़ना है तो इसके लिए सरकार की ओर से जारी मानकों और निर्देशों को पूरा करने होगा। विभाग की ओर से नोटिफिकेशन आने के बाद ही प्रक्रिया पूरी मानी जाएगी। 

हटके में खबरें और भी हैं..

भगवान कृष्ण के जीवन से सीखने लायक हैं ये 10 बातें, अपनाए तो कभी नहीं होंगे निराश

पार्क में कपल ने अचानक सबके सामने निकाल दिए कपड़े, करने लगे शर्मनाक काम 

किंग कोबरा से खिलवाड़ कर रहा था युवक, वायरल वीडियो में देखिए क्या हुआ उसके साथ 

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar का ये गाना हो रहा वायरल, जमाल कुडू से क्यों किया जा रहा कम्पेयर
श्रीराम ने बसाया था Australia? अनिरुद्धाचार्य के दावे का वीडियो वायरल, कमेंट की हुई बौछार