रेलवे ट्रैक पर महिला की खतरनाक हरकत कैमरे में हुई कैद..IAS अफसर ने पोस्ट किया वायरल वीडियो

Published : Jul 20, 2022, 01:36 PM ISTUpdated : Jul 20, 2022, 01:54 PM IST
रेलवे ट्रैक पर महिला की खतरनाक हरकत कैमरे में हुई कैद..IAS अफसर ने पोस्ट किया वायरल वीडियो

सार

आईएएस अफसर अवनीश शरण ने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक परिवार रेलवे ट्रैक पार करते हुए सामान इधर से उधर कर रहा है, जबकि ट्रेन सामने से तेज रफ्तार में आ रही है।   

रायपुर। छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अफसर अवनीश शरण सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। वे अक्सर कभी प्रेरक, तो कभी गुदगुदाने वाले वीडियो और पोस्ट करते रहते हैं। ऐसा ही एक वीडियो उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया है, जो वायरल हो रहा है। यूजर्स इस वीडियो को देखने के बाद परिवार को जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं। 

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर पोस्ट किए गए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ट्रेन स्टेशन आने से पहले ही रेलवे ट्रैक पर रूकी है। तभी कुछ लोग जल्दबाजी दिखाते हुए बीच में ही ट्रेन से उतरकर ट्रैक पार करने लगते हैं। इसमें एक ऐसा परिवार भी है, जो ट्रैक पार कर रहा है। इसमें महिला और बुजुर्ग भी शामिल हैं। महिला ट्रैक पार करते हुए सामान इधर से उधर कर रही है, तभी सामने से दूसरे ट्रैक पर ट्रेन आती दिख रही है। 

 

ट्रेन आते देख वहां हंगामा मच जाता है। लोग आनन-फानन में इधर-उधर तेजी से भागने लगते हैं। महिला भी ट्रेन आने के ऐन वक्त पर एक बार फिर  ट्रैक पार करती है, मगर गनीमत थी कि उसकी जान बच गई। ट्रेन तेज रफ्तार में जा रही है, जिससे बुजुर्ग दंपति और महिला परेशान से दिखते हैं और वहीं बैठ जाते हैं। ट्रेन पार होने के बाद सभी चैन की सांस लेते दिख रहे हैं। अवनीश शरण ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, जिंदगी आपकी है। फैसला आपका है। 

ट्रैक पार करने वालों के प्रति गुस्सा जाहिर कर रहे यूजर्स 
इस वायरल वीडियो को करीब पौने तीन लाख बार देखा जा चुका है। वहीं, साढ़े आठ हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे पसंद किया है। करीब साढ़े 18 सौ यूजर्स ने इसे रीट्वीट किया है, जबकि डेढ़ सौ यूजर्स ने इस पर कमेंट पोस्ट किए हैं। यूजर्स इस परिवार के प्रति और वहां ट्रैक पार करने वालों के प्रति अपना गुस्सा जाहिर कर रहे। पोस्ट में आईएएस अफसर ने भी लोगों से ऐसा काम नहीं करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह असुरक्षित और जानलेवा है। खासकर, परिवार के साथ सफर करते वक्त ज्यादा सावधानी बरतनी चाहिए। 

हटके में खबरें और भी हैं..

ट्रक में भरी शराब सड़क पर गिर गई, देखिए लोगों ने पलभर में किया कुछ ऐसा...

ललित मोदी ने 11 साल पहले कराया था सुष्मिता सेन का ये बड़ा काम, तब से दोनों के बीच पक रही खिचड़ी!

बच्ची के संस्कार का वीडियो वायरल, स्मृति ईरानी से लेकर कई बड़ी शख्सियत ने की तारीफ

PREV

Recommended Stories

बेंगलुरु की भीड़ में विदेशी टूरिस्ट ने ऑटो के अंदर देखा अनोखा नजारा-Watch Video
Son v/s Wife: लाखों की डिमांड किसकी होगी पूरी, वायरल तस्वीर पर नेटीजन्स ने मानी हार