
रायपुर। छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अफसर अवनीश शरण सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। वे अक्सर कभी प्रेरक, तो कभी गुदगुदाने वाले वीडियो और पोस्ट करते रहते हैं। ऐसा ही एक वीडियो उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया है, जो वायरल हो रहा है। यूजर्स इस वीडियो को देखने के बाद परिवार को जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं।
माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर पोस्ट किए गए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ट्रेन स्टेशन आने से पहले ही रेलवे ट्रैक पर रूकी है। तभी कुछ लोग जल्दबाजी दिखाते हुए बीच में ही ट्रेन से उतरकर ट्रैक पार करने लगते हैं। इसमें एक ऐसा परिवार भी है, जो ट्रैक पार कर रहा है। इसमें महिला और बुजुर्ग भी शामिल हैं। महिला ट्रैक पार करते हुए सामान इधर से उधर कर रही है, तभी सामने से दूसरे ट्रैक पर ट्रेन आती दिख रही है।
ट्रेन आते देख वहां हंगामा मच जाता है। लोग आनन-फानन में इधर-उधर तेजी से भागने लगते हैं। महिला भी ट्रेन आने के ऐन वक्त पर एक बार फिर ट्रैक पार करती है, मगर गनीमत थी कि उसकी जान बच गई। ट्रेन तेज रफ्तार में जा रही है, जिससे बुजुर्ग दंपति और महिला परेशान से दिखते हैं और वहीं बैठ जाते हैं। ट्रेन पार होने के बाद सभी चैन की सांस लेते दिख रहे हैं। अवनीश शरण ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, जिंदगी आपकी है। फैसला आपका है।
ट्रैक पार करने वालों के प्रति गुस्सा जाहिर कर रहे यूजर्स
इस वायरल वीडियो को करीब पौने तीन लाख बार देखा जा चुका है। वहीं, साढ़े आठ हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे पसंद किया है। करीब साढ़े 18 सौ यूजर्स ने इसे रीट्वीट किया है, जबकि डेढ़ सौ यूजर्स ने इस पर कमेंट पोस्ट किए हैं। यूजर्स इस परिवार के प्रति और वहां ट्रैक पार करने वालों के प्रति अपना गुस्सा जाहिर कर रहे। पोस्ट में आईएएस अफसर ने भी लोगों से ऐसा काम नहीं करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह असुरक्षित और जानलेवा है। खासकर, परिवार के साथ सफर करते वक्त ज्यादा सावधानी बरतनी चाहिए।
ट्रक में भरी शराब सड़क पर गिर गई, देखिए लोगों ने पलभर में किया कुछ ऐसा...
ललित मोदी ने 11 साल पहले कराया था सुष्मिता सेन का ये बड़ा काम, तब से दोनों के बीच पक रही खिचड़ी!
बच्ची के संस्कार का वीडियो वायरल, स्मृति ईरानी से लेकर कई बड़ी शख्सियत ने की तारीफ
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News