IAS अफसर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए दो फोटो और एक वीडियो, कुछ ही देर में हुए Viral, जानिए क्या दिया था मैसेज

सोशल मीडिया पर हिरन के रेस्क्यू का वीडियो और दो फोटो पोस्ट करते ही वायरल हो गई। यह पोस्ट आईएएस अधिकारी सुप्रिया साहू ने अपने ट्विटर अकाउंट से की थी। उन्होंने इस पोस्ट के साथ लिखा- हर जीवन कीमती है। 

नई दिल्ली। आईएएस अधिकारी सुप्रिया साहू ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक वीडियो और दो फोटो पोस्ट की है। थोड़ी ही देर में यह वीडियो और फोटो वायरल हो गए। दरअसल, ये वीडियो और फोटो एक हिरन के रेस्क्यू का था, जिसे वन विभाग के अधिकारियों ने सफलतापूर्वक अंजाम दिया। 

सुप्रिया साहू अक्सर जानवरों के रेस्क्यू से जुड़ी दिलचस्प फोटो, वीडियो और स्टोरी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करती रहती हैं। हालांकि, इस बार उन्होंने हिरन के बचाव कार्य का जो वीडियो और फोटो पोस्ट किया है वह तमिलनाडु के थिरुवल्लूर कस्बे का है। 

Latest Videos

 

 

खुले कुएं में गिर गया था हिरन 
हिरन के बचाव कार्य का जो वीडियो और फोटो सुप्रिया साहू ने पोस्ट किया है, वह देखने में किसी जंगल क्षेत्र का लग रहा है। साहू ने पोस्ट के साथ लिखा, वन विभाग के अधिकारियों को एक हिरन के खुले कुएं में गिरे होने की सूचना मिली थी। यह कुआं पानी से भरा हुआ था और खुला हुआ था। इसके बाद वन विभाग के अधिकारियों ने काफी मशक्कत के बाद हिरत का रेस्क्यू किया। साहू ने अपने ट्वीट में पूरी टीम को शाबासी  देते हुए थिरुवल्लूर के डीईओ को बधाई और शुभकामनाएं भी दी है। 

 

 

सुप्रिया साहू ने अपने ट्विट पोस्ट में लिखा कुएं में फंसे हिरन का सुरक्षित रेस्क्यू और उसे रिलीज किया जाना अच्छी खबर है। वन विभाग और उनकी टीम ने अच्छा काम किया। हर किसी का जीवन कीमती है। इस पोस्ट के साथ उन्होंने दो फोटो और एक वीडियो भी शेयर की है। इसमें एक इमेज में हिरन कुएं में गिरा दिखाई दे रहा है, जबकि दूसरी इमेज में वन विभाग की रेस्क्यू टीम उसे कुएं से बाहर निकाल रही है। तीसरी वीडियो क्लिप है। इसमें वन विभाग की टीम हिरन को किसी जंगल क्षेत्र में ले जाती है और वहां छोड़ती है। इसके बाद हिरन तेज गति से दौड़ते हुए वन में गायब हो जाता है। कुछ ही घंटों में इस वीडियो को साढ़े पांच हजार से ज्यादा लोगों ने देखा, जबकि करीब पांच सौ लोगों ने इसे लाइक किया है। 

हटके में खबरें और भी हैं..

रूसी पर्यटक ने प्राचीन मंदिर में खिंचवाई न्यूड फोटो, इंडोनेशियाई सरकार ने सुनाई यह सख्त सजा

मशहूर मुर्गे की पुलिस अधिकारी ने कर दी हत्या, खूब रोया शहर, लाश का अब तक पता नहीं

परिवार ने होटल से मंगाया खाना, पैकेट खोला तो अंदर का नजारा देख निकल गई चीख

OMG! बुजर्ग चूहे को जवान करने में सफल हुए वैज्ञानिक, काम आई यह तकनीक

Share this article
click me!

Latest Videos

Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market