भारत छोड़ने की अपील हुई वायरल, वकील क्यों कह रहा अपने देश के लोगों से ये बात

Published : Dec 01, 2025, 09:11 PM ISTUpdated : Dec 02, 2025, 12:33 AM IST
Air India Express Aircraft

सार

एक वकील प्रणय माहेश्वरी ने X पर भारतीयों से देश छोड़कर बेहतर लाइफ के लिए विदेश जाने और भारतीय नागरिकता त्यागने की अपील की। इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर नई बहस छेड़ दी है।

Leave India, give up citizenship': भारतीयों से देश छोड़ने और नागरिकता सरेंडर करनी की अपील करने वाली एक एक्स पोस्ट ने नई बहस छेड़ दी है, इसमें यूजर्स का तर्क है कि कोई भी देश कंपलीट नहीं होता है, उसे बेहतर बनाने के लिए लगातार काम करने की जरुरत होती है।

"भारत छोड़" कहीं दूसरे देश में ठिकाना बनाएं भारतीय

भारतीयों से "भारत छोड़ने" और "भारतीय नागरिकता त्यागने" की अपील करने वाली एक एक्स पोस्ट ने सोशल मीडिया बहस छेड़ दी है। एक्स पर रिएक्ट करते हुए, एक यूज़र प्रणय माहेश्वरी, जो अपने सोशल मीडिया बायो के मुताबिक पेशे से वकील हैं, उन्होंने यूज़र्स को बेहतर लाइफस्टइल और अपने परिवारों के भविष्य की खातिर भारत छोड़कर विदेश जाने की सलाह दी है।

प्रणय़ माहेश्वरी की वायरल पोस्ट में लिखा गया- "अगर हो सके तो तत्काल  भारत छोड़ दो। अब समय आ गया है, जितनी जल्दी हो सके यहां से चले जाओ। हो सके तो भारतीय नागरिकता छोड़ दो। यह सब तुम्हारे और तुम्हारी फैमिली के भविष्य के लिए है। ऐसे सैकड़ों देशों में लाइफ सेटल कराओ जो भारत से बेहतर लाइफ स्टाइल, सम्मान और जीवन की गुणवत्ता प्रदान करते हैं। बस, चले जाओ," माहेश्वरी ने एक X पोस्ट में लिखा।

अगले ट्वीट में, उन्होंने भारतीयों को नई नागरिकता लेने की सलाह देते हुए कहा कि शून्य से शुरु करने के लिए सैकड़ों बेहतर राष्ट्र हैं। "पीआर हासिल करो, नई नागरिकता लो। भारतीय नागरिकता छोड़ने में न तो कुछ गलत है और न ही नैतिक रूप से गलत। दुनिया में शून्य से निर्माण करने के लिए सौ बेहतर राष्ट्र हैं," उन्होंने कहा।
 

सोशल मीडिया पर यूजर्स ने जताई सहमति

माहेश्वरी की पोस्ट पर ऑनलाइन बहस छिड़ गई है। यूज़र्स ने इस पर सपाट असहमति जताई, जिनका तर्क था कि देश छोड़ना न तो कोई समाधान है और न ही व्यावहारिक।

 

 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

डोसा बनाने के लिए छोड़ दी जर्मनी की नौकरी, अब पेरिस से पुणे तक में है रेस्टोरेंट
भारत का Ronaldo! बिहार का ये वीडियो देख भूल जाएंगे Argentina V/S France मैच?