वन विभाग के इस 120 साल पुराने रेस्ट हाउस में रात को हुई अजीब घटना, अधिकारी ने सोशल मीडिया पर बताया अनुभव

Published : May 15, 2022, 10:54 AM IST
वन विभाग के इस 120 साल पुराने रेस्ट हाउस में रात को हुई अजीब घटना, अधिकारी ने सोशल मीडिया पर बताया अनुभव

सार

सोशल मीडिया पर भारतीय वन सेवा के अधिकारी आकाश दीप बधावन ने एक फोटो पोस्ट की है। इसमें उन्होंने बताया कि जब वह रात को कर्तनियाघाट स्थित 120 साल पुराने रेस्ट हाउस लौटे तो क्या दिखा। 

नई दिल्ली। वन अधिकारियों का जीवन रोमांचकारी  अनुभवों से भरा होता  है। अक्सर  वे ऐसी-ऐसी घटनाओं से रूबरू होते  हैं, जो सामान्य जनजीवन में लोगों को हैरान कर देती हैं। हाल ही में भारतीय वन सेवा के एक अधिकारी ने एक बेहद रोमांचक फोटो शेयर की है। अधिकारी ने इस दिलचस्प दृश्य की रस्किन बॉन्ड स्टोरी से तुलना की है। 

इस फोटो को आकाशदीप बधावन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर पोस्ट किया है, जिसमें एक रेस्ट हाउस के लॉन में तेंदुए को टहलते हुए दिखाया गया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, इस दृश्य ने मुझे रस्किन बॉन्ड की कहानी की याद दिला दी। यह रस्किन बॉन्ड की कहानी की तरह है। यह हमें वन विभाग के रेस्ट हाउस के बाहर मिला। हमने कल रात एक दूसरे के साथ अच्छा समय बिताया। कतर्नियाघाट के इस 120 साल से भी अधिक पुराने फॉरेस्ट रेस्ट हाउस की दीवारों में कई वन्यजीवों का इतिहास भरा पड़ा है। 

 

 

यह भी जीवन जीने का अद्भुत तरीका है 
इस पोस्ट को ट्विटर पर तीन हजार से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है। फोटो को देखकर यूजर्स काफी हैरान हैं। एक यूजर ने फोटो देखने के बाद सोशल मीडिया पर कमेंट किया, यह शायद गेस्टरूम की तलाश में होंगे। एक यूजर ने लिखा, यह भी जीवन जीने का अद्भुत तरीका है। एक अन्य यूजर ने लिखा, मैं इस घर में रहना चाहता हूं और रात को खाना खाने के बाद टहलने के लिए जाना चाहता हूं। 

ब्रिटिश मूल के भारतीय लेखक हैं रस्किन 
बता दें कि रस्किन बॉन्ड ब्रिटिश मूल के भारतीय लेखक हैं। उनके पिता ऑब्रे एलेक्जेंडर ब्रिटिश भारत में रॉयल एयर फोर्स में अधिकारी थे। रस्किन ने शिमला के बिशप के बिशप कॉटन स्कूल से पढ़ाई की। उनका पहला उपन्यास दद रूम ऑन द रूफ बेहद लोकप्रिय हुआ था और 1957 में उन्हें इसके लिए जॉन लेवेलिन राइस पुरस्कार मिला था। उन्हें 1992 में देहरा में अंग्रेजी उपन्यास अवर ट्री स्टिल ग्रो के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला। उन्हें 1999 में पद्मश्री और 2014 में पद्मभूषण सम्मान मिला। रस्किन बॉन्ड ने बहुत सी लघु कथाएं, निबंध, उपन्यास और बच्चों की किताबें लिखी हैं। 

हटके में खबरें और भी हैं..

ढाई फुट के अजीम पीएम मोदी से बोले- दिन को चैन नहीं, रात में नींद नहीं..मेरा ये काम करा दीजिए

सांप को दूध पीते तो बहुत देखा होगा, आज कांच के ग्लास में पानी पीते भी देख लीजिए

'हमारी आंटियां चोरों से कम हैं के' देखिए एक महिला ने पलक झपकते दुकान पर मोबाइल कैसे उड़ाया

बेटी को पालने के लिए मां ने 30 साल तक पुरूष बन कर काम किया, साड़ी-ब्लाउज की जगह पहने लुंगी और शर्ट

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

मासूम जान का भी ख्याल ना आया! स्पोर्ट्स कार पर बच्चे के साथ स्टंट-WATCH VIDEO
ऑस्ट्रेलिया में भारतीय ड्राइवर ने सिर्फ 10 घंटे में की गजब की कमाई, खुद बताया-WATCH