कौन है यह युवती जिसे किसी हाल में जिंदा नहीं छोड़ना चाहते थे हत्यारे, जान निकलने तक मारते रहे गोलियां

Nubia Christina Murder: सोशल मीडिया पर अक्सर चर्चा में रहने वाली ब्राजील की इंस्टाग्राम इन्फ्लूएंसर नुबिया क्रिस्टिना ब्रागा की उन्हीं के घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। उनका शव घर के स्विमिंग पूल में खून से लथपथ मिला है। 

ब्राजिलिया। Nubia Christina Murder: ब्राजील की इंस्टाग्राम इन्फ्लूएंसर नुबिया क्रिस्टिना ब्रागा की उनके ही घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। क्रिस्टिना का शव उनके घर के स्विमिंग पूल में मिला। स्विमिंग पूल खून से भरा पड़ा था। पुलिस ने इस मामले में हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गोली किसने और क्यों मारी है, यह अभी तक सामने नहीं आया है। हालांकि, पुलिस ने शुरुआती जांच में कुछ खुलासे जरूर किए हैं, जिनमें से एक यह भी है कि हत्या एक से अधिक लोगों ने की है और वे बाइक से वहां आए थे। 

ब्राजील पुलिस के अनुसार, घटना 14 अक्टूबर की है। क्रिस्टिना का घर सेरगाइप स्टेट के अर्रकाजु में सेंट मारिया क्षेत्र में स्थित है। वे उस रात सैलून में गई थीं। वे अक्सर वहीं जाती थीं। रात में जब वह घर लौटीं तब उनका पीछा करते हुए बाइक सवार दो लोग भी आए। जैसे ही वह घर के अंदर गईं, बाइक सवार दोनों शख्स भी मुख्य दरवाजे से अंदर पहुंच गए। शायद तब तक क्रिस्टिना को यह आभास नहीं था कि कोई उनका पीछा कर रहा है और घर तक आ पहुंचा है। 

Latest Videos

 

हत्या करने के बाद शव को स्विमिंग पूल में फेंक दिया 
अंदर दोनों की नजर मिलते ही हत्यारों ने क्रिस्टिना पर गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। पुलिस के मुताबिक, हत्यारों ने क्रिस्टिना को तब तक गोलियां मारीं, जब तक कि उनकी जान नहीं निकल गई। यह पुख्ता होने के बाद कि क्रिस्टिना मर चुकी हैं, हत्यारों ने उनके शव को घर के स्विमिंग पूल में फेंका और वहां से आराम से निकल गए। गोलियों की आवाज सुनने के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। 

पुलिस ने लोगों से कहा- सुराग मिले तो बताना 
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की कई टीम मौके पर पहुंची। घर का नजारा हैराना करने वाला था। हत्यारों ने किसी भी चीज को हाथ नहीं लगाया था। लगता है, बस वे क्रिस्टिना की हत्या के इरादे से वहां आए थे। उन्होंने स्विमिंग पूल से क्रिस्टिना का शव निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है। साथ ही, उन्होंने आसपास के लोगों से अपील भी की है कि घटना के संबंध में किसी को कोई जानकारी या सुराग मिले, तो तुरंत शेयर करें। क्रिस्टिना के परिजन, दोस्त और रिश्तेदार भी नहीं समझ पा रहे कि उसकी हत्या किसी ने क्यों की है। घटना के बाद से क्रिस्टिना की मां की हालत खराब है। घर-परिवार के लोग यह नहीं समझ पा रहे कि क्रिस्टिना की किसी ने हत्या क्यों की होगी। उसने कभी यह बात किसी से शेयर नहीं की कि उसकी किसी से दुश्मनी है या फिर उसे धमकियां मिल रही हैं। बहरहाल, पुलिस को न तो अभी तक कोई सुराग मिला है और न ही वह हत्या की वजह का खुलासा कर पाई है।

खबरें और भी हैं.. 

वो 16 देश जहां बुर्का नहीं पहन सकतीं महिलाएं, वो 5 देश जहां नहीं पहना तो मिलेगी सजा 

क्या है हिजाब, नकाब, बुर्का, अल-अमीरा और दुपट्टा, कैसे हैं एक दूसरे से अलग, पढ़िए डिटेल स्टोरी 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts