21 साल की लड़की ने नहीं पहना हिजाब, नतीजा- थर्ड डिग्री टॉर्चर के बाद तड़पकर मौत

Published : Sep 17, 2022, 04:10 PM ISTUpdated : Sep 17, 2022, 04:55 PM IST
21 साल की लड़की ने नहीं पहना हिजाब, नतीजा- थर्ड डिग्री टॉर्चर के बाद तड़पकर मौत

सार

ईरान की पुलिस ने महसा अमिनी नाम की युवती को तीन दिन पहले गिरफ्तार किया था। दावा किया जा रहा है कि पुलिस ने हिरासत में उसे इतना प्रताड़ित किया कि वह कोमा में चली गई और बाद में उसकी मौत हो गई। 

तेहरान।  ईरान से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। यहां 22 साल की युवती को हिजाब नहीं पहनने पर तीन दिन तक खौफनाक सजा दी गई। उसे इतना प्रताड़ित किया गया कि युवती  दम तोड़ दिया। युवती का नाम महसा अमीनी है और उसकी मौत के बाद ईरान में लोग विरोध प्रदर्शन के लिए सड़कों पर उतर आए हैं। महसा को तीन दिन पहले वहां की मोरल पुलिस ने गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी से पहले वह बिल्कुल स्वस्थ्य थी। 

ईरानी मीडिया का दावा है कि युवती की मौत पुलिस हिरासत में हुई है। पुलिस ने उसे हिजाब नहीं पहनने के लिए गिरफ्ता किया था। ईरानी मीडिया और युवती के परिजनों ने दोषी पुलिस अफसरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं, महसा अमीनी नाम की इस युवती की मौत के बाद ईरान में विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गया है। लोग गुस्से में हैं और सरकार विरोधी नारे लगा रहे हैं। 

बताया जा रहा है कि महसा अमीनी कुछ दिन पहले परिजनों के साथ तेहरान गई थी। वहां पुलिस ने यह आरोप लगाते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया कि उसने सार्वजनिक जगह पर हिजाब नहीं पहना था। बता दें कि ईरान में हिजाब पहनने को लेकर सख्त नियम हैं और हर महिला को सार्वजनिक जगह पर स्कार्फ पहनना या फिर हिजाब पहनना अनिवार्य है। 

गिरफ्तारी के वक्त बिल्कुल स्वस्थ्य थी महसा 
परिजनों का कहना है कि महसा को जब पुलिस ने गिरफ्तार किया तो वह बिल्कुल स्वस्थ्य थी। मगर कुछ घंटे बाद ही उसे अस्पताल ले जाया गया और बताया गया कि वह कोमा में चली गई है। कुछ समय बाद उसकी मौत की खबर सामने आई। गिरफ्तारी के बाद थाने पहुंचने पर क्या हुआ, इस बारे में स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, महसा के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि पुलिस ने महसा की जबरदस्त पिटाई की, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट लगी, जो जानलेवा बन गई। 

हटके में खबरें और भी हैं..

पार्क में कपल ने अचानक सबके सामने निकाल दिए कपड़े, करने लगे शर्मनाक काम 

किंग कोबरा से खिलवाड़ कर रहा था युवक, वायरल वीडियो में देखिए क्या हुआ उसके साथ 

PREV

Recommended Stories

दूल्हे ने शादी में बेडरूम के लिए रखवाया ये 'आठवां वचन', शर्म से लाल हुई दुल्हन
ये है असली 'पापा की परी', खुशनुमा पल का ये वायरल वीडियो बना देगा दिन