
नई दिल्ली. कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन सिलेंडर एक बड़ी दिक्कत सामने आया है। संक्रमित मरीजों की संख्या इतनी ज्यादा है कि हॉस्पिटल में ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी पड़ जा रही है। इस बीच ओडिशा से एक सबक देनी वाली खबर आई है। यहां आईटीआई के एक प्रोफेसर ने ऑक्सीजन सिलेंडर को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए एक ट्राई बना डाली। लेकिन सवाल ये कि उसने ऐसा क्यों किया?
आईटीआई के प्रोफेसर रजत कुमार ने पांच साथियों के साथ मिलकर ये काम किया। उन्होंने सिलेंडर को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए ट्राली जैसी डिवाइस बना डाली। दरअसल, आईटीआई कैंपस में ऑक्सीजन सिलेंडर मंगाने में दिक्कत होने लगी थी। ऑक्सीजन सिलेंडर लाने वाले कर्मचारियों ने वायरस के डर से कैंपस में आना ही छोड़ दिया। कैंपस के गेट के बाहर सिलेंडर रखकर वापस चले जाते थे। इसी के बाद प्रोफेसर रजत कुमार ने ये फैसला किया।
यूपी में सिर्फ 1 रुपए में सिलेंडर
कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन सिलेंडर की डिमांड बढ़ गई है। ऐसे में कई संस्थाएं और लोग ग्रुप बनाकर लोगों की मदद के लिए आगे आ रही हैं। हमीरपुर में एक व्यवसायी हैं जो सिर्फ 1 रुपए में ऑक्सीजन सिलेंडर दे रहे हैं। हमीरपुर जिले में सुमेरपुर औद्योगिक क्षेत्र में इस्पात कारखाने के मालिक मनोज गुप्ता ने ये पहल की है। वे कोविड रोगियों के इलाज में मदद करने के लिए 1 रुपए में ऑक्सीजन सिलेंडर भर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मनोज गुप्ता ने अपने प्लांट में 1000 से अधिक ऑक्सीजन सिलेंडरों को रिफिल किया और कोविड के सैकड़ों रोगियों की जान बचाई।
गाजियाबाद में चल रहा ऑक्सीजन लंगर
ऐसे ही गाजियाबाद में गुरुद्वारा इंदिरापुरम ने ऑक्सीजन के लिए भटक रहे लोगों के लिए ऑक्सीजन लंगर की शुरुआत की है। गुरुद्वारा प्रबंधन से जुड़े लोगों ने बताया कि ऑक्सीजन की कमी के चलते मरीजों को बहुत दिक्कत हो रही है। ऐसे में मदद के लिए गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी ने एक हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया है। 9097041313 नंबर पर कॉल करके ऑक्सीजन से जुड़ी जानकारी ली जा सकती है।
Asianet News का विनम्र अनुरोधः आईए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं...जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News