जापानी लड़कियों ने काला चश्मा गाने पर किया शानदार डांस.. आप भी देखिए मूड बन जाएगा

सोशल मीडिया पर जापानी लड़कियों का एक डांस वायरल हो रहा है, जो बॉलीवुड के मशहूर ट्रैक सॉन्ग काला चश्मा पर है। 2018 में आई बार बार देखो.. मूवी का गाना अब तक वायरल हो रहा है और देश-विदेश में पसंद किया जा रहा है। 

ट्रेंडिंग डेस्क। बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ और एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा पर फिल्माया गया मशहूर गाना काला चश्मा भले ही चार साल पहले 2018 में रिलीज हुआ हो, मगर इसकी लोकप्रियता अब भी लोगों में यूं ही बरकरार है बल्कि, यह सिर्फ देश ही नहीं दुनियाभर में कई देशों में लोगों के दिलो-दिमाग पर छाया हुआ है। यदि आप सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं, तो आपने बॉलीवुड मूवी बार-बार देखो.. के मशहूर ट्रैक सॉन्ग तेनू काला चश्मा जंचदा.. पर बहुत सारे अलग-अलग वीडियो देखे होंगे। 

यही नहीं, सुपर-डुपर हिट बॉलीवुड ट्रैक काला चश्मा सॉन्ग अब दुनियाभर में ट्रेंड बन गया है। इस पार्टी नंबर वन सॉन्ग पर हर कोई थिरक रहा है। इसमें विदेशों के लोग भी खूब शामिल हैं। नॉर्वेजियन डांस क्रू और क्विक स्टाइल ने इस हिट गाने पर एक शानदार स्पिन देकर रातोंरात सनसनी मचा दी थी। अब जापानी लड़कियों का इस मशहूर ट्रैक की धुन पर नाचते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Latest Videos

 

 

इस वायरल वीडियो क्लिप को क्विक स्टाइल ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस छोटी क्लिप में जापानी लड़कियों का ग्रुप स्कूल ड्रेस पहने हुए गाने पर डांस कर रही हैं। वीडियो में जापानी लड़कियों को इस गाने पर एक जबरदस्त डांस परफॉर्म करते देखा जा सकता है। क्विक स्टाइल की कोरियोग्राफी को फॉलो करते हुए ये लड़कियां संगीत की थाप पर थिरकते हुए दिखाई दे रही हैं। 

इस डांस परफॉरमेंस के दीवाने हुए यूजर्स 
इंस्टाग्राम पर शेयर वायरल क्लिप देखने से पता चलता है कि लड़कियों ने इस डांस के लिए किस कदर प्रैक्टिस की होगी। इस वीडियो को चाहे, जितने लोग भी देख लें, मगर जिस उत्साह से इन लड़कियों ने बॉलीवुड गाने पर डांस किया है, उससे तो हर किसी को इनसे प्यार हो जाएगा। वैसे, वीडियो को एक मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और इंटरनेट पर उनका प्रदर्शन धूम मचा रहा है। वहीं, करीब पौने तीन लाख यूजर्स ने इसे पसंद किया है। एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा, बूम! एनर्जी लेवल। दूसरे ने लिखा, यह आपको खुशियां देने वाला शानदार डांस परफॉरमेंस है। दुनियाभर में लोगों को इसकी जरूरत है। 

खबरें और भी हैं..

शर्मनाक: हिंदू महासभा के दुर्गा पंडाल में महात्मा गांधी को दिखाया गया महिषासुर, बवाल मचा तो दर्ज हुआ केस

10 फोटो में देखिए देशभर में इस बार कैसा बनाया गया रावण, किसी की मूंछ है गजब तो कोई ऐसे हंस रहा जैसे..

Share this article
click me!

Latest Videos

'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
LIVE🔴: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस