
न्यूयॉर्क. एक पॉर्न स्टार की पर्सनल लाइफ कैसी होती होगी? इस सवाल का जवाब खुद एक पॉर्न स्टार (Porn Star) ने दिया है। जेसिका ड्रेक (Porn Star) ने बताया कि वे जब भी किसी डेटिंग ऐप (Dating App) का इस्तेमाल करने जाती हैं तो लोग उन्हें फेक मानते हैं। उनके अकाउंट को फर्जी समझते हैं। उन्होंने कहा कि इन वजहों से उन्हें डेटिंग ऐप्स से नफरत हो गई है। मैं अब भी सिंगल पॉर्न स्टार हूं। डेटिंग ऐप पर लोग उन्हें नकार देते हैं और कहते हैं कि वह फर्जी अकाउंट है। जेसिका ने माना कि वह अपने एक्स-रेटेड करियर (X-Rated Career) की वजह से अपने व्यक्तिगत संबंधों को बनाने के लिए संघर्ष कर रही हैं। उन्हें अपने पर्सनल संबंध बनाने में दिक्कत हो रही है।
"लोग समझते हैं कि मेरी फेक आईडी है"
बैकडोर कॉनवोस पॉडकास्ट पर एक इंटरव्यू के दौरान जेसिका ड्रेक ने बताया कि उन्हें डेटिंग ऐप्स से नफरत हो गई है। हालांकि इसके उलट ओनली फैंस पर उन्हें ऐसी दिक्कत नहीं होती है। लेकिन वहां उन्हें अपना सच्चा प्यार नहीं मिलता है। इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा, मैं ये नहीं कहना चाहती कि मैं मार्केट का हिस्सा हूं, लेकिन ये सच है। मैंने अपने रिश्ते को लेकर बहुत ओपन हूं। लेकिन मेरे साथ दिक्कत ये है कि जब भी मैं डेटिंग ऐप पर जाती हूं तो मुझे वहां से बाहर कर दिया जाता है। वहां लोग समझते हैं कि मैं फेक आईडी के साथ हूं। ऐप के एल्गोरिदम उस पर कैटफिशिंग का आरोप लगाते हैं। कैटफिशिंग यानी वह व्यक्ति जो खुद को बड़ा चढ़ा कर पेश करता हो जबकि खुद की उसकी सच्चाई कुछ और ही हो। यानी उसकी आईडी फेक हो।
जेसिका की दो बार हो चुकी हैं शादी
जेसिका कहती हैं कि अब मैं लोगों को कैसे समझाऊं कि अपने अकाउंट के साथ मैं हू हीं। इन सबपर बात करते हुए उन्होंने कहा कि डेटिंग ऐप्स एक कचरे की तरह है। उन्हें इन ऐप्स से नफरत हो गई है। जेसिका की दो बार शादी हो चुकी है। दोनों बार पॉर्न इंडस्ट्री के ही व्यक्तियों के साथ रहीं। बैकडोर कॉनवोस पॉडकास्ट पर उन्होंने माना कि आमतौर पर वे पॉर्न इंडस्ट्री से जुड़े व्यक्तियों के साथ ही रहें। वे ऐसे ही पुरुषों की तलाश करती हैं। उन्होंने कहा कि मैं किसी ऐसे व्यक्ति के घर जाना चाहती हूं जो मुझे किसी भी चीज को करने से न रोके। मुझसे सवाल न करे। मैं बस मस्ती कर सकूं।
ये भी पढ़ें...
पति ने क्यों कहा, डिलीवरी के वक्त लेबर रूम में तुम्हारा देवर भी रहेगा, ये सुनकर भड़क गई पत्नी
मेरा चेहरा-होंठ सबकुछ कॉपी कर लिया, एडल्ट डॉल के लिए खुद के चेहरे के इस्तेमाल पर भड़की मॉडल
गजब का ऑफर: रोबोट में लगाने के लिए चेहरे की जरूर, छोटी सी शर्त पूरी करने पर मिलेंगे 1.5 करोड़ रुपए
Shocking: बेघर लड़की ठंड से बचने के लिए अपना जिस्म बेचती है, रात बीत जाए इसलिए पुरुषों के साथ सोती ह
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News