यूनिस तूफान के बीच एयर इंडिया पायलटों ने हीथ्रो एयरपोर्ट पर उतारे विमान, सभी कर रहे तारीफ, देखें वायरल वीडियो

यह घटना लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट (Heathrow Airport) की है। यहां जेट हवाई जहाज (Jet Planes) की लैंडिंग का एक वीडियो खूब वायरल (Viral Video) हो रहा है। हालांकि, सोशल मीडिया (Social Media) पर इस वीडियो को देखने के बाद कई यूजर्स ने कहा, यह लैंडिंग काफी भयावह थी। 
 

Asianet News Hindi | Published : Feb 20, 2022 8:41 AM IST / Updated: Feb 20 2022, 03:52 PM IST

नई दिल्ली। लंदन में इन दिनों यूनिस तूफान (Eunice Storm) आया हुआ है। हीथ्रो एयरपोर्ट पर भी इस तूफान की वजह से तेज हवाएं चल रही हैं। इससे विमानों को लैंडिंग के दौरान परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहां कठिन लैंडिंग से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इनमें एयर इंडिया के विमानों की लैंडिंग का फुटेज भी शामिल है। एयर इंडिया के इन दो विमानों के पायलट हैं कैप्टन अंचित भारद्वाज और कैप्टन आदित्य राव। 

यह वीडियो बीते 18 फरवरी को हीथ्रो एयरपोर्ट का है। इसमें कैप्टन अंचित भारद्वाज AI-147 फ्लाइट की उड़ान हैदराबाद एयरपोर्ट से भरते हैं। वहीं, कैप्टन आदित्य राव AI-145 फ्लाइट को गोवा से टेकऑफ करते हैं। दोनों ने जिस कठिन परिस्थिति में हीथ्रो एयरपोर्ट पर अपने-अपने विमानों की लैंडिंग कराई है, उसकी सभी तारीफ कर रहे हैं। 

Latest Videos

 

 

दरअसल, यूनिस तूफान की वजह से ब्रिटेन में चार सौ  से अधिक उड़ानों को रद्द कर दिया गया था। वहीं, कई उड़ानों को हीथ्रो एयरपोर्ट के रूट पर डायवर्ट कर दिया गया था। तूफान का असर बेल्जियम और आयरलैंड में भी था और इस वजह से वहां उड़ानों को रद्द कर दिया गया था। वहीं, नीदरलैंड, जर्मनी और पोलैंड में भी तूफान का कहर जारी है। 

 

 

एयर इंडिया के एक अधिकारी के मुताबिक, हमारे स्किल्ड पायलट ने हीथ्रो एयरपोर्ट पर  तब अपने विमानों की लैंडिंग कराई, जब कुछ दूसरी एयरलाइंस ऐसा नहीं कर पाईं। यूनिस तूफान  की वजह से हीथ्रो एयरपोर्ट पर तेज हवाएं चल रही थीं। इससे कई फ्लाइट को गो अराउंड रखा गया था। वहीं, एयर इंडिया के दोनों पायलट अपने विमानों की सफल लैंडिंग कराने में कामयाब रहे। विमानों की लैंडिंग का प्रसारण बिग जेट टीवी ने यूट्यूब चैनल पर लाइव किया था।  

 

 

तूफान की वजह से उत्तर और पश्चिम यूरोप में ट्रांसपोर्ट नेटवर्क काफी खराब हो चुका है। तूफान से अभी तक 16 लोगों की जान गई है। ब्रिटेन में लगभग दो लाख घरों की बिजली कट गई है। तेज हवाओं से इनडोर स्टेडियम ओ-2 अरेना की छत उड़ गई है। रेड अलर्ट जारी करते हुए सभी को घरों में रहने को कहा गया है। वहीं, ब्रिटेन में करोड़ों रुपए का नुकसान भी हुआ है। 

यह भी पढ़ें: इस महिला की कहानी तो सनी लियोनी से मिलती-जुलती, मगर किस्मत उस जैसी नहीं, सच बोला तो पति को गंवानी पड़ी नौकरी 

यह भी पढ़ें: अजब तर्क! अच्छी पैरेंटिंग के लिए बच्चों के सामने बिना कपड़ों के रहती हूं, Social Media पर यूजर्स ने किया ट्रोल 

यह भी पढ़ें: पत्नी ने पलटाई किस्मत, जीवनभर लॉटरी खेला मगर 1 रुपए भी नहीं जीता, wife ने पहली बार में पाया 35 करोड़ का बंगला   

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों