यहां की राज्य सरकार ने बेचना स्टार्ट कर दिया ऑनलाइन फेमस आम, इस तरह आप भी कर सकते हैं बुक

Published : May 16, 2022, 12:33 PM IST
यहां की राज्य सरकार ने बेचना स्टार्ट कर दिया ऑनलाइन फेमस आम, इस तरह आप भी कर सकते हैं बुक

सार

Karnataka government selling mangoes online: पिछले 2 साल की तरह इस साल भी कर्नाटक सरकार अपने राज्य के उत्तम आमों की ऑनलाइन बिक्री कर दी है। इसकी शुरुआत 16 मई, सोमवार से हो गई है।

ट्रेंडिंग डेस्क: यह तो हम सब जानते हैं कि आम (mango) फलों का राजा है। लेकिन यह बहुत ही कम समय के लिए बाजारों में आता है। इसकी कई सारी किस्में होती हैं। दुनिया भर में कई तरह के आम पाए जाते हैं। भारत की बात हो तो यहां के कर्नाटक (Karnataka) राज्य के आम वर्ल्ड फेमस है। अपने राज्य के आमों को और ज्यादा फेमस करने के लिए कर्नाटक सरकार ने ऑनलाइन आमों की बिक्री शुरू कर दी है। दरअसल, सोमवार से कर्नाटक राज्य आम विकास और विपणन निगम लिमिटेड (KSMDMCL) ने आमों की ऑनलाइन बिक्री शुरू कर दी है। बता दें कि इससे पहले साल 2020 और 21 में भी सरकार ने ऑनलाइन आमों की बिक्री की थी। जिसके अपार सफलता के बाद एक बार फिर इन आमों को ऑनलाइन बेचा जा रहा है।
  
ऐसे करें बुक
ऑनलाइन कर्नाटक का फेमस आम बुक करने के लिए सबसे पहले आपको www.karsirimangoes.karnataka. gov.in वेबसाइट पर जाना होगा। इस पोर्टल में किसानों के नाम, उनका मोबाइल नंबर और उनकी उगाई फलों की किस्में हैं। ग्राहक द्वारा ऑर्डर देने के बाद किसान को एक टेक्स्ट मैसेज मिलता है। किसान तब फलों को पैक करके उन्हें सामान्य डाकघर (जीपीओ), बेंगलुरु भेजता है। इसके बाद जीपीओ से बक्सों को उनके संबंधित जगहों के लिए भेज देते है। इस तरफ कर्नाटक के आम पूरे भारत में भेजें जा सकते हैं।

कर्नाटक के आमों की खासियत
पूरे भारत में कर्नाटक सबसे ज्यादा आम उत्पादकों में से एक है, जहां बेंगलुरु ग्रामीण, कोलार, चिक्कबल्लापुरा, धारवाड़ और रामनगर जैसे 16 जिलों में 1.68 लाख हेक्टेयर में फसल की खेती करता है।

ऑनलाइन बिक्री से इतना हुआ मुनाफा
मीडिया से बात करते हुए कर्नाटक राज्य आम विकास और विपणन निगम लिमिटेड KSMDMCL के प्रबंध निदेशक सीजी नागराजू ने बताया कि “पिछले दो सालों से किसानों और ग्राहकों दोनों को इस पहल से फायदा हुआ है। 2020 में राज्य भर में 35 हजार ग्राहकों को कुल 100 टन आम की आपूर्ति की गई और 2021 में कम उपज के बावजूद 45 हजार उपभोक्ताओं को 79 टन आम बेचा गया। इससे पता चलता है कि ग्राहक ऑनलाइन किसानों से अच्छी गुणवत्ता वाले आम खरीदना चाहते है।”

हटके में खबरें और भी हैं.. ट्रेन में युवक को सीट पर बैठे-बैठे आ गई नींद, तभी हुआ कुछ ऐसा कि सब खिलखिलाकर हंसने लगे

महिला ने बनाई मैगी, अंत में मिला दी ऐसी चीज यूजर्स रह गए दंग, बोले- हे भगवान इसे नरक में भेजना

Adidas ने बनाया अश्लील विज्ञापन, हंगामे के बाद बैन, महिलाओं के शरीर के ऊपरी हिस्से को दिखाया न्यूड

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

मासूम जान का भी ख्याल ना आया! स्पोर्ट्स कार पर बच्चे के साथ स्टंट-WATCH VIDEO
ऑस्ट्रेलिया में भारतीय ड्राइवर ने सिर्फ 10 घंटे में की गजब की कमाई, खुद बताया-WATCH