वर्ल्ड के 4 मुस्लिम देशों में हिजाब पहनना जरूरी, यहां पर तो हो जाती है हत्या, ईरान में ढीले कपड़े पहनने पर बैन

Published : Feb 09, 2022, 01:03 PM ISTUpdated : Feb 09, 2022, 01:06 PM IST
वर्ल्ड के 4 मुस्लिम देशों में हिजाब पहनना जरूरी, यहां पर तो हो जाती है हत्या, ईरान में ढीले कपड़े पहनने पर बैन

सार

दुनिया के कई ऐसे मुस्लिम राष्ट्र हैं, जहां पर हिजाब पहनना कानून रूप से अनिवार्य है, इतना ही नहीं यहां पर महिलाएं ढीले कपड़े भी पहनकर बाहर नहीं निकल सकते है।   

नई दिल्ली : कर्नाटक सरकार ने स्कूलों में हिजाब पर बैन लगा दिया है, जिसके बाद देश की सियासत गरमा गई है, देशभर के कई राज्यों में हिजाब को लेकर प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। इसी बीच कर्नाटक के बाद मध्य प्रदेश सरकार की हिजाब को बैन करने की तैयार में जुट गया है। लेकिन आज हम आपको हिजाब को लेकर रोचक जानकारी देने जा रहे हैं, जिसे पढ़कर आप हैरान हो जाएंगे, दरअसल कई ऐसे मुस्लिम राष्ट्र हैं, जहां पर हिजाब न पहनने पर कठोर सजा का प्रावधान है। इतना ही नहीं महिलाओं को ढीले कप़ड़े पहनने की भी आजादी नहीं है। आइए बताते हैं दुनिया के कुछ मुस्लिम राष्ट्र हैं, जहां पर महिलाओं को घर से बाहर निकलने पर हिजाब पहनना अनिवार्य है...

ईरान में है ढिले कपड़े पहनने पर भी पाबंदी
ईरान में हिजाब पहनना या चेहरा ढकना महिलाओं के लिए अनिवार्य है। इतना ही नहीं यहां पर इस कानून का पालन न करने पर सजा का भी प्रावधान है। दरअसल, 1979 में हुई इस्लामी क्रांति के बाद ईरान में  सार्वजनिक स्थानों पर हिजाब पहनना अनिवार्य कर दिया गया। उस समय कानून के खिलाफ लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया था। ईरान में घर से बाहर निकलने पर महिलाओं हिजाब पहनना जरूरी है। इतना ही नहीं महिलाओं को ढीले कपड़े पहन पर भी रोक है। ईरान में कई महिलाओं के साथ हिजाब पहनने और न पहनने के कारण भेदभाव किया गया। इतना ही नहीं कई महिलाओं ने शोषण और शर्मिंदगी से बचने के लिए आत्महत्या कर ली।

यह भी पढ़ें-हिजाब पर बैन लगा चुके हैं वर्ल्ड के 10 देशः यहां 85 हजार तक जुर्माना, मुसलमानों के पहनावे पर चीन में सख्त रूल

अफगानिस्तान में है सबसे कठोर रूल
अन्य मुस्लिम देशों की तरह, अफगानिस्तान ने भी महिलाओं को हिजाब पहनना अनिवार्य है। लेकिन जब से तालिबानी सरकार ने यहां पर सत्ता में आई है, इस रूल को कठोर कर दिया है,हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार, एक महिला को इसलिए मौत के घाट उतार दिया गया क्योंकि उसने बुर्का नहीं पहना था। रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि सार्वजनिक स्थान पर बिना सिर ढके घूमने के लिए एक महिला को मौत के घाट उतार दिया गया। 

इराक में हिजाब पहनना अनिवार्य
खाड़ी देश इराक में भी हिजाब पहनना अनिवार्य है, लेकिन ईरान जैसे सख्त रूल यहां पर लागू नहीं है, हालांकि कुछ ही ऐसे शहर हैं, जहां पर हिजाब को लेकर सख्त रूल है, इनमें नजफ और कर्बला जैसे शहर शामिल हैं। इराक में आमतौर पर सार्वजनिक स्थानों पर महिलाएं अबाया पहनती हैं। 

यह भी पढ़ें-हिजाब पर पॉलिटिक्स: कर्नाटक BJP ने राहुल गांधी से पूछा-कांग्रेस शासित राज्यों में अनिवार्य क्यों नहीं करते?

सऊदी अरब में भी है जरूरी
अधिकतर इस्लामी देशों की तरह, सऊदी अरब ने भी महिलाओं को हिजाब पहनना अनिवार्य है। इसके लिए सऊदी अरब ने कानून भी पारित किया है, इसके तहत जब महिलाआएं बाहर तो उनके लिए हिजाब पहनना जरूरी है,  इतना ही नहीं बाहर जाने पर शालीन और उचित कपड़े ही पहनने की अनुमति है। ऐसा न करने पर जुर्माने का प्रावधान है,  
यह भी पढ़ें-हिजाब पर विवाद: कर्नाटक के एजुकेशन मिनिस्टर ने कहा-ड्रेस कोड का पालन करना ही होगा, वर्ना दूसरे विकल्प देख लो

PREV

Recommended Stories

लात-घूंसा-चांटा और मुक्का वाले दांव पेंच, पहलवानी का ये वीडियो हरी कर देगा तबियत
जानपर खेलकर बचाई जान, 25 हजार Volt करंट के बीच दिखाई दिलेरी, वायल हुआ वीडियो